उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश-ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं का अनुमान, जाने मौसम का पूरा हाल

मौसम में बदलाव लगातार जारी है, आज भी हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की माने तो तेज हवाएं चलने की पूरी संभावना है। राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, बलिया, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में आज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है, लखनऊ में 24 मार्च तक बादलों का डेरा रह सकता है. इसी के साथ 24 मार्च को लखनऊ में आंधी का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र न बताया, बुधवार को मौसम साफ रहेगा. वहीं उसके बाद यानी 23 मार्च को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश होने की संभावना है. मौसम में होने वाला यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते होगा. इसके बाद 26 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। सबसे ज्‍यादा 9 सेंटीमीटर बारिश मेरठ के मवाना में हुई. इसके अलावा बिजनौर के धामपुर में सात सेंटीमीटर, बरेली, मुरादाबाद के बिलारी में 6-6 सेंटीमीटर बारिश देखने को मिली, वहीं पीलीभीत के बिलासपुर और पूरनपुर में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, दो दिन का आंधी-तूफान इन इलाकों के किसानों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है।

LIVE TV