नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी, 5 नागरिकों की मौत

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में पांच नागरिकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के मेंढार सेक्टर में अंधाधुंध गोलाबारी की.

जम्मू एवं कश्मीर
पुलिस ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक बम का गोला एक घर में जा गिरा, जिससे उस घर के पांच लोगों की मौत हो गई.”

भारतीय जवानों ने भी इसका दृढ़तापूर्वक और प्रभावी जवाब दिया.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक विवाद भी छिड़ा हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान ने भारत स्थित दूतावास से अपने राजनयिक को वापस बुला लिया है. पाक का आरोप है कि भारत सरकार लगातार उसके राजनयिक पर दबाव डाल रही थी.

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री’ पर बोले राजनाथ, सिर्फ बैठने मात्र से ‘विकास’ संभव नहीं

इसके बाद भारत सरकार ने साफ़ किया था कि पाकिस्तान के लिए ऐसे झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाना रोज रोज का काम बन गया है. आतंक का गढ़ बने पाकिस्तान ने आतंक को बढ़ावा देने वाले देश के रूप में बदनाम हो जाने के बाद अपनी खीझ मिटाने के लिए ऐसा किया है.

सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान के राजनयिक से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया. पाक सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कह रही है.

 

LIVE TV