गांव में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, महिला सहित 2 की मौत, 3 घायल

रिपोर्ट- अनुज कौशिक

जालौन। जालौन के एक गाँव में अज्ञात लोगों द्वारा की गई फायरिंग में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें इलाज के दौरान महिला सहित 2 की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों की हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गये। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली है।

पुलिस अधीक्षक जालौन

पूरी घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संधी का है। बताया गया कि इस गाँव में रात के समय अज्ञात लोगों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में महिला सहित 5 लोगों को गोली लग गई। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये। ताबड़तोड़ गोलियों की आबाज सुनकर गाँव के लोग दहशत में आ गये। वही घायलों को देख ग्रामीणों ने तत्काल उन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

वही अस्पताल इलाज के लिये पहुंचे 5 लोगों में महिला सहित दो लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं घायलों का चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया लेकिन हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। इस घटना की जानकारी के बाद जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी 4 थानों की पुलिस और फ़ौरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचेऔर पूरे मामले की जांच में जुट गये। गाँव में पुलिस ने जानकारी ली तो फायरिंग करने वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका।

ग्रामीणों और घायल के परिजनों ने बताया कि रात के 1 बजे अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी और उसके बाद लोगों के घायल होने की सूचना मिली। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें आजाद और जय देवी की मौत हो गई। वहीं 3 घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े: अखिलेश के एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 50 फीट गड्ढे में गिरी Endeavor कार

4 थानों की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि फायरिंग अज्ञात लोगों द्वारा की गई और इसकी जांच की जा रही है जिसमें 2 की मौत हो गई है। जब उनसे पूंछा कि किसके द्वारा फायरिंग की और किस मकसद से यह फायरिंग की गई तो उन्होने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही उसके बाद ही मामला सामने आयेगा।

LIVE TV