सपना बना हकीकत… पल भर में दुनिया की सैर कराएगा ये अनोखा विमान

एक घंटे में दुनिया की सैरआवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है… यह कहावत आपने अपने जीवन में बहुत बार सुनी होगी। आज घरों में इस्तेमाल होने वाले साधारण बल्ब से लेकर राकेट तक का इस्तेमाल इसी आवश्यकता और इंसानी मन के कौतुहल की देन है। इतने सपनों को साकार करने के बाद इंसान की लालसा अब समय को बचाने और ज्यादा से ज्यादा काम कर जीवन को सार्थक बनाने की है।

आप देशी-विदेशी मूवीज में कई बार टाइम मशीन और टाइम ट्रैवल के बारे में देख चुके हैं और रोमांचित भी हुए।

वैश्विक स्तर पर साइबर हमलों में 55 फीसदी की कमी

इसी कड़ी में यूएफओ के बारे में भी कई बार जिक्र हुआ, लेकिन उसके पुख्ता साक्ष्य हासिल न हो पाए। लेकिन अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐसा ही कुछ बनाने की ठान ली है, जो समय की सीमा को पार कर कहीं भी आने-जाने में सफल हो पाएगा।

उनके मुताबिक़ जल्द ही आप अधिकतम 1 घंटे में दुनिया के किसी भी हिस्से में पहुंच पाएंगे। इसके लिए स्पेशल किस्म का जहाज बनाया जाएगा।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में अपना एक फ्यूचर प्लान दुनिया के सामने पेश किया। मस्क की योजना रॉकेट की तरह दिखने वाला ऐसा प्लेन बनाने की है जो दुनिया के किसी भी कोने में आपको अधिकतम 1 घंटे में पहुंचा देगा।

मस्क के मुताबिक इससे यात्री सिंगापुर से हॉन्गकॉन्ग 22 मिनट, न्यू यॉर्क से पेरिस 30 मिनट, दिल्ली से टोक्यो 30 मिनट में पहुंच पाएंगे।

सुजुकी ‘एकस्टार’ इंजन आयल लांच, मिलेगा झटकों से छुटकारा

उनका दावा है कि इसके अलावा भी दुनिया के अन्य शहरों बीच भी यात्रा का अधिकतम समय 1 घंटा ही होगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना पर काम जारी है। यह रॉकेट की तरह टेक ऑफ और लैंड होगा। इस तरह के पहले रॉकेट का निर्माण 9 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा।

इस ड्रीम रॉकेट को बीएफआर नाम दिया गया है। इस यान का निर्माण मुख्यतः लोगों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह तक स्थानांतरित करने के लिए ही नहीं, बल्कि लोगों को मंगल जैसे गृह पर बसाने और उनके आवागमन को आसान बनाने के लिए भी किया जाएगा।

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/9i59OFOnVII

LIVE TV