दीवानगी की हदें पार, शरीर के इस हिस्से पर फीमेल फैन ने बनवाया बाहुबली का टैटू
मुंबई। प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी पिछली फिल्म बाहुबली को रिलीज हुए भले ही कुछ समय बीत चुका है लेकिन लोगों की जहन से इसका क्रेज कम नहीं हो रहा है। हाल ही में इस बात का एक बड़ा सबूत देखने को मिला है।
वैसे तो बाहुबली की पूरी स्टारकास्ट ने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया था लेकिन प्रभास का जादू कछ इस कदर चला था कि उनके लिए मैरिज प्रपोजल की झड़ी तक लग गई है। फीमेल फैंस के बीच उनकी दीवानगी किसी से छिपी नहीं है।
प्रभास के लिए लोगों की दीवानगी की कोई हद नहीं है। इस बात पर हाल ही में आई एक खबर से पुष्टि होती है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक लड़की ने प्रभास के लिए प्यार को दर्शाते हए अपनी पीठ पर प्रभास का टैटू बनवाया है। टैटू में प्रभास के माथे पर नजर आ रहा चन्द्र के आकार का तिलक उनके बाहुबलि के किरदार की याद दिला रहा है।
यह भी पढ़ें: फिल्म जगत को मिला नया सीरियल किसर, 304 किस कर बनाया रिकॉर्ड
ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रभास की किसी दीवानी ने ऐसा किया है। इससे पहले पिछले महीने भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला था। प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर भी उनकी एक फीमेल फैन ने ऐसा ही कुछ किया था।
यह भी पढ़ें:नेटफ्लिक्स की नई सीरीज को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करेगा प्रोड्यूस
जन्मदिन के समय प्रभास की एक फीमेल फैन ने अपनी पीठ पर प्रभास के नाम का टैटू बनवाया था, जिसके ऊपर तितली बनी हुई थी। हालांकि वह पेंट वाला टैटू था।
इन सब के अलावा कुछ दिन पहले प्रभास के एक और फैन ने फिल्म के हाथी वाले सीन की नकल करने की कोशिश की थी। लेकिन उसका ऐसा करना उसके लिए काफी भारी साबित हुआ। इस दौरान वह घायल हो गया और उसे अस्पताल भर्ती कराना पड़ा।