पिता ने किया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

रिपोर्ट- नवीन मिश्र

महराजगंज। जिले  के निचलौल थाना क्षेत्र में  मानवता को शर्मसार कर देने वाली  घटना सामने आई है। जहाँ पिता पुत्री जैसे पवित्र रिश्तें को मासूम बेटी के ही कलयुगी पिता ने कलंकित कर डाला और अपनी 13 वर्षीय प्यारी बेटी के साथ ही दुष्कर्म का ज़बरन प्रयास किया। उस कलयुगी पिता की बात जब मासूम बच्ची ने अपने मां को बताया तो मां के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। और उस कुकुर्मी पिता के खिलाफ पीड़िता की मां ने निचलौल पुलिस से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की  तो यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।

aropi

पूरा मामला निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां  13 वर्षीय मासूम बच्ची को इलाज करा कर जंगल के रास्ते घर लौट रहे पिता ने स्वय ही अपने मासूम बेटी को पटक कर ज़बरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। मासूम बच्ची ने जब शोर मचाया तो  पिता जंगल में ही मासूम बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया। रोते बिलखते घर पहुंची और उस पीड़ित बच्ची ने पिता द्वारा की गई करतूत की जानकारी अपनी मां को दी तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़े: ज्योति की मौत में आया नया मोड़, भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

आनन-फानन में मां बिटिया को लेकर के थाने पहुंच गई दिल दहला देने वाली इस घटना को सुनने के बाद निचलौल पुलिस भी हरकत में आ गई और मैं फोर्स के साथ आरोपी पिता की तलाश में जगह-जगह दबिश देने लगी है। रिश्ते को शर्मसार करने वाले पिता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की तब जाकर के कहीं यह बेरहम पिता गिरफ्तार हो पाया है।

LIVE TV