ज्योति की मौत में आया नया मोड़, भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

रिपोर्ट- कुलदीप अवस्थी

झांसी। बीएचईएल इलाके के मन्शा पूर्ण हुनमान मंदिर के कमरे में डूबकर महिला के मरने की कहानी में बहुत बड़ा मोड़ आ गया है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर उसे डुबोकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच की बात कही है।

jhansi flood me dubne se nahi jyoti ki hatya hui live file jyoti (1)

झांसी ललितपुर रोड पर बीएचईएल के पास ये वही मन्शापूर्ण हनुमान मंदिर है। जहां रात को सोई ज्योति की नीचे वाले कमरे में सोते समय मौत की कहानी सामने आई थी। लेकिन ज्योति के मायके वालों के मुताबिक कमरे में सो रहा पति राहुल कैसे बच गया। वहीं पास के कमरे में सो रहे ज्योति के ससुर पुरषोत्तम शास्त्री, सास गीता, देवर दीपक बच गए। घर का सारा सामान सुरक्षित बच गया। यही नहीं पास के कमरे में बंधे गाय भैंस बचा लीं गईं।

इस मामले को यह माना जा रहा था कि 2 सितंबर को पास के नाले से सटा हनुमान मंदिर के कमरों में निवास कर रहे बैंक आॅफ इंडिया इलाइट झांसी के मैनेजर राहुल शास्त्री के कमरों में भारी बारिश का पानी घुस गया। राहुल की पत्नी इसी पानी में सोते वक्त डूबकर मर गई। इसे स्वाभाविक मौत माना जा रहा था। ज्योति के बिजली कर्मी भाई दीपक शर्मा ने जो तर्क दिए कि राहुल के परिवार के साथ गाय भैंस बच गए लेकिन ज्योति नहीं बची, इसी आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़े: हर्षोल्लास के बीच मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कैबिनेट मंत्री ने मंदिर में किए दर्शन

एफआईआर में आरोप है कि बहन की शादी में डेढ़ साल पहले  21 लाख रुपए दहेज में दिया था। उसके बावजूद लाखों रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी थी। दीपक शर्मा के पिता झाबुआ मप्र के आदिम जाति के विद्यालय में प्राचार्य हैं। उन्होंने शादी के बाद भी लाखों रुपए इस परिवार को दिए। राहुल के पिता पुरषोत्तम आडियो में दहेज की मांग कर रहे हैं। दीपक ने कहा कि उसकी बहन को बाढ़ के पानी का षड्यंत्र रचकर मारा गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज   मामले को धारा 498ए, 504, 304बी, 120 बी के तहत दर्ज कर लिया है।

LIVE TV