जमीन विवाद के चलते पिता ने कर डाली बेटे की हत्या, शव देख उड़े गांव वालों के होश

विनीत तिवारी

हमीरपुर। बुंदेलखंड में हमेशा जर, जोरू और जमीन के लिए खून बहता आया है। आज फिर एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे की बेदर्दी से हत्या करके इलाके में सनसनी फैला दी है। इस बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि इसने अपने पिता की दूसरी शादी का विरोध करते हुए। पुस्तैनी जमीन पर अपना हक़ मांग लिया था। इसी से नाराज होकर पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

पिता ने की बेटे की हत्या

जिस बेटे को कोई पिता अपने बुढ़ापे की लाठी कहता है। उसे कोई कैसे तोड़ सकता है। इस वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

दरअसल, मामला हमीरपुर जिले चिकासी थाना क्षेत्र के टोला खंगारण गाँव का है। जहां के रहने वाले ब्रजभान ने अपनी पहली पत्नी रानी को उसके तीन बच्चों सहित घर से निकाल कर एक दूसरी महिला से शादी कर ली थी। इस बात को लेकर रानी के बड़े पुत्र लक्ष्मी से पिता ब्रजभान का विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें:- शाह के आगमन से पहले तोगड़िया ने फूंका ‘मंदिर निर्माण’ का बिगुल, कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष को भेंट किये सर के बाल

पुत्र लक्ष्मी ने कोर्ट के जरिये अपने हिस्से की पुस्तैनी जमीन में हक़ माँगा। इसी बात से नाराज पिता ने अपने ने पाने पुत्र को मारने की साजिश रच डाली। और उसको बहाने से अपने खेत बुलाकर पहले तमंचे से उसके सीने में गोली दाग दी। इतने में भी कलयुगी पिता का दिल नहीं भरा तो उसने कुल्हाड़ी से उसे काटकर निर्मम हत्या कर डाली।

इस हत्याकांड की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, तो जिले के पुलिस के आलाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- सप्लाई इंस्पेक्टर को बंद कमरें में बात करना पड़ा महंगा, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

एक कलयुगी पिता द्वारा अपने ही बेटे की हत्या किये जाने से इलाके में सनसनी फैली गई है। और एक बार फिर यह साबित हो गया है कि बुंदेलखंड में रिश्तों पर जर जोरू और जमीन भारी पड़ते है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV