एसटीएफ से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश फुरकान ढेर

एसटीएफमुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुजफ्फरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुढ़ाना क्षेत्र में रविवार रात हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश फुरकान को मार गिराया। मुठभेड़ में एक एसआई और सिपाही भी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:- अखिलेश ने कसा सीएम योगी पर तंज, कहा- देश में सिर्फ एक धर्म के लोग नहीं रहते

एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम सक्रिय वांछितों और इनामियों की धरपकड़ में लगी थी। इस बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार रुपये का कुख्यात इनामी फुरकान अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र में डकैती करने आने वाला है।

सिंह ने बताया, “सोमवार देर रात मिली सूचना पर एसटीएफ और मुफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच टीम ने बुढाना क्षेत्र में एफसीआई गोदाम एवं मुर्गी फार्म की घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद बड़कता रोड पर मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाश दिखाई दिए, जिन्हें संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।”

यह भी पढ़ें:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कल उतरेंगे फाइटर प्लेन, तैयारियां पूरी

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, “मुठभेड़ में एसआई आदेश त्यागी व एक सिपाही घायल हो गए। टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, वहीं उसके दो साथी भाग निकले। घायल बदमाश की पहचान इनामी फुरकान के रूप में हुई। बदमाश को उपचार के लिए सरकारी जीप से सीएचसी, बुढाना भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

एसपी देहात अजय सहदेव ने बताया, “मारे गए बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद, शामली और मुजफ्फरनगर में 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फुरकान शाहपुर में चिकित्सक व रोहाना में रोडवेज कर्मी के घर पड़ी डकैती में शामिल था।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV