किसानों ने सड़कों को किया खाली, कहा-अब पार्लियामेंट में बैठेंगे

कुछ महीनों पहले केंद्र सरकार ने कृषि कनून को लेकर बदलाव कई थे,जिसके बाद देश के कई किसानों ने इसका विरोध किया था,लेकिन विरोध के बाद भी सरकार ने बनाए ये तीन कृषि कानून में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके बाद किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, इस प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की जान भी जा चुकी है।

केंद्र सरकार के इस नियम को लेकर किसानों ने यूपी,दिल्ली और गाजीपुर के बॉर्डर NH 24 के फ्लाईओवर के नीचे बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। जिसके वजह से सड़के जाम हो गई और आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा रहा था। जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट ने सड़को को खाली करने के आदेश दिया।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि आंदोलन करने का सभी का अधिकार है,लेकिन कानून के खिलाफ किसी भी प्रकार का आंदोलन ना करे,साथ ही सड़को को जाम ना करे। जिसके बाद किसान पक्ष के वकिल दुष्यंत दवे ने कहा कि किसान ने किसी सड़क को ब्लॉक नहीं किया है। जिसके बाद ये फैसला आया जिसमें इन सभी बॉर्डरों को खाली किया गया। वहीं, किसान के नेता राकेश टिकैत से मीडिया ने पूछा कि आप ये सभी चीजे हटा देंगे तो, उन्होने कहा कि हां हटा देंगे और इसके बाद हम सभी दिल्ली जाएंगे और पार्लियामेंट में बैठेंगे जा ये कानून बना है। जिसके बाद वहां से सभी लोगों से धीरे-धीरे सभी समानो को हटाने लेगें

LIVE TV