महेश ने किया फरहान का वेलकम, ‘भारत अने नेनु’ के लिए गाया गाना
मुंबई। साउथ फिल्मों के स्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘भारत अने नेनु’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म का टीजर तहलका मचा चुका है। अब फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का पहला पोस्टर है जिसमें महेश के साथ कियारा आडवाड़ी भी नजर आई हैं। सोशल मीडिया फिल्म का नया पोस्टर छाया हुआ है।
इसके अलावा फिल्म से जुड़ा कुछ और भी है जो ट्रेंड कर रहा है। वह है लॉन्च होने वाला फिल्म का गाना। महेश की इस फिल्म के लिए फरहान अख्तर ने गाना गाया है। कल सुबह फिल्म का गाना ‘I Dont Know’ रिलीज होगा। यह फरहान का दूसरा सिंगल सॉन्ग है। फरहान ने इसके लिए वीडियो भी शेयर किया है।
बता दें, महेश बाबू की ‘भारत अने नेनु’ का टीजर रिलीज को करोड़ों लोगों ने देखा है और यह टीजर दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन चुका है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ये दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा टीजर बना है, जिसे करीब 6.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।’
यह भी पढ़ें: क्रिस्टोफर नोलन ने लूटा कमल और शाहरुख का दिल, छाईं मुलाकात की तस्वीरें
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘भारत अने नेनु’ में नजर आएंगे, जिसमें वो एक अलग ही तरह के किरदार में होंगे. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Thank you @FarOutAkhtar 🤗 Simply loving it!! Welcome to the Telugu Film Industry 🙏🏻https://t.co/amxgTDS2rw
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 31, 2018
.. @ThisIsDSP thank you .. it’s your belief & perseverance in response to my anxiety that shaped the studio session.. big hug #BharathAneNenu #IDontknowfromtomorrow https://t.co/y84NCwFV9V
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 31, 2018
Farhan Akhtar sings for a Telugu film… Yes, you read it right… The second single [#IDontKnow] from Mahesh Babu's forthcoming film #BharatAneNenu has been sung by Farhan Akhtar… Tuned by DSP… Song out tomorrow. pic.twitter.com/hHdtTql8L3
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2018
With nearly 640K Likes, @urstrulyMahesh 's #BharatAneNenu Teaser Becomes the World's 2nd Most Liked Teaser #BAN2ndMostLikedTeaserInWorld pic.twitter.com/izjXRYmVaH
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 23, 2018