क्रिस्टोफर नोलन ने लूटा कमल और शाहरुख का दिल, छाईं मुलाकात की तस्वीरें
मुंबई। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन तीन दिन की ट्रिप पर भारत आए हैं। क्रिस्टोफर अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं। यहां वह सबसे पहले सिनेमा के भविष्य पर हो रहे एक इवेंट में शामिल हुए। क्रिस्टोफर के आने पर उनके देश में फैंस और सभी बॉलीवुड स्टार्स बेहद खुश और एक्साइटेड हैं।
मुंबई में क्रिस्टोफर ताज होटल में ठहरे हुए हैं। सोशल मीडिया उनकी तस्वीरों से रंगा हुआ है। कमल हासन और शाहरुख खान ने उनसे मुलाकात भी की। दोनों ने सोशल मीडिया पर क्रिस्टोफर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
कमल से मुलाकात के दौरान क्रिस्टोफर ने बाताया कि उन्होंने उनकी कुछ फिल्में भी देख रखी हैं। कमल ने उन्हें डिजिटल प्रारूप में समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म ‘हे राम’ की एक प्रति भी दी।
कमल ने ट्वीट किया, “मिस्टर क्रिस्टोफर नोलन से मिला। डिजिटल प्रारूप में ‘डंकर्क’ देखने के लिए माफी मांगी और बदले में उन्हें डिजिटल प्रारूप में ‘हे राम’ की एक प्रति भेज रहा हूं।”
कमल ने बताया कि वह यह जानकर हैरान रह गए कि उन्होंने ‘पापनासम’ देखी है।
‘बैटमैन बिगिंस’, ‘द डार्क नाइट’, ‘द डार्क नाइट राइसीस’, ‘इंसेप्शन’, ‘इंटरस्टेलर’ और ‘डंकर्क’ जैसी फिल्में बना चुके नोलन को 21 वीं सदी के सबसे प्रभावशाली फिल्म निर्माताओं में से एक माना जाता है।
यह भी पढ़ें: महीना वही पर डेट नई, इस दिन यहां इन-दूजे के होंगे रूबीना और अभिनव
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) के संस्थापक व भारतीय फिल्म निर्माता शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर 30 मार्च से एक अप्रैल तक तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘रिफ्रेमिंग द फ्यूचर’ में नोलन की मेजबानी कर रहे हैं।
My Fanboy moment. Inspiring to hear Mr.Nolan & Ms.Tacita Dean talk of the virtues of celluloid as an artist’s medium. Thanks @shividungarpur for having me over pic.twitter.com/08dyi0kmwz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 31, 2018
Met Mr.Christopher Nolan. Apologized for seeing Dunkirk in the digital format and in return am sending Hey Ram in digital format for him to see. Was surprised to know he had seen Paapanaasam. 😊 pic.twitter.com/iTPgQOZCMH
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) March 30, 2018