
मुंबई। डॅान सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही फैंस को फिल्म का तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा। फिल्म के तीसरे पार्ट दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सात साल चल रहा लोगों का इंतजार अगले साल तक पूरा हो सकता है।
डॉन 3 की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है पर इसकी लीड एक्ट्रेस का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। शुरुआती दो पार्ट से फिल्म का हिस्सा बनीं प्रियंका चोपड़ा इसके तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगी। कुछ समय पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका की जगह कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से कोई एक चेहरा डॉन 3 का हिस्सा बन सकता है। लेकिन बाद में ये खबर भी बेबुनियादी साबित हुई।
शाहरुख खान के अलावा फिल्म के किसी किरदार को कोई चेहरे नहीं मिला है। लेकिन इन सकबे बीच खबर आई है कि फिल्म में कॉप के किरदार को नया चेहरा मिल गया है। और ये फैंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज है।
यह भी पढ़ें: ‘दिल मिल गए’ फेम करण नहीं रहे, हार्ट अटैक से हुई डेथ
फैंस को जानकर ,खुशी होगी कि इस बार कॉप के किरदार में खुद फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है। फिल्म की शूटिंग 2019 तक शुरू की जा सकती है। काफी हद तक संभव है कि फिल्म भी 2019 में ही रिलीज भी हो सकती है।
शाहरुख खान की डॉन सीरीज की पहली फिल्म 2006 में सुपरहिट हुई थी और 2011 में इसका सीक्वल रिलीज हुआ था।