फरहान ने हमेशा के लिए फेसबुक को कहा अलविदा

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से डेटा लीक की खबरों को लेकर फेसबुक खबरों में छाया रहा है। इन सबके बीच फरहान अख्‍तर एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसने उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। फरहान ने फेसबुक छोड़ दिया है।

फरहान ने फेसबुक छोड़ दिया

उन्‍होंने हमेशा के लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। फरहान अख्‍तर ने खुद यह जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्‍होंने सुबह 8 बजे के लगभग ट्वीट किया, ‘गुड मॉर्लिंग. आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है। हालांकि वेरिफाइड ‘फरहान अख्तर लाइव पेज’ अभी तक एक्‍टिव है।’

अपने इस ट्वीट में फरहान ने फेसबुक छोड़ने की वजह का जिक्र कहीं नहीं किया है। इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है कि फरहान ने फेसबुक क्‍यों छोड़ा है।

बता दें, फरहान के अलावा कई और सेलिब्रिटीज हैं जो अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्‍टिवेट कर चुके हैं। इस लिस्‍ट में स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ इओन मास्क, अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड एक्‍टर जिम कैरी का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: बस थोड़ा और इंतजार, फिर ‘डॉन’ को पकड़ना होगा मुमकिन

गौरतलब है कि फेसबुक डेटा लीक के मामला की वजह से पिछले एक दिनों में लगभग मार्क को करीब 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

LIVE TV