‘रिवर्स लव जिहाद’ के 13 साल, तस्‍वीर कर देगी इमोशनल

रिवर्स लव जिहादमुंबई। देश में बीते कुछ समय से लव जिहाद का मुद्दा गर्माया हुआ है। हर दिन इस मुद्दे को लेकर नई बातें सुनने और देखने को मिलती हैं। कभी किसी किताब में करीना कपूर खान को लव जिहाद के नाम पर पीड़ि‍त बता दिया जाता है। तो कहीं कोई शख्स किसी का खून कर देता है। इन सबके बीच बॉलीवुड का ये सेलिब्रिटी जोड़ा आज भी मिसाल है।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी शिरीश कुंदर और फराह खान की शादी को आज 13 साल पूरे हो गए हैं। अपनी शादी के 13 साल पूरे होने पर शिरीश ने सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर को शिरीश ने ‘रिवर्स लव जिहाद’ के नाम से शेयर किया है। शिरीश की इस तस्‍वीर को फराह ने रीट्वीट भी किया है। तस्‍वीर में शिरीश और फराह हैं।

यह भी पढ़ें: सालों पहले हुई थी धर्मेंद्र के भाई की मौत, हत्यारों का आज तक नहीं चला पता

शेयर की गई ये तस्‍वीर भी दोनों के प्‍यार को बयां नहीं कर सकती है। शिरीश और फराह के प्‍यार और शादी के रिश्‍ते के 13 साल बेहद खूबसूरत रहे हैं। दोनों हर मुश्‍किल समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। इनके तीन बच्‍चे हैं, जिनमें 2 बेटी 1 बेटा है। फराह ने तीनों बच्चों को साथ में जन्‍म दिया था।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: ‘पाप’ करके पाकिस्‍तानी सिंगर बना गया बॉलीवुड का फेवरेट

शिरीश और फराह की मुलाकात शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ के सेट पर हुई थी।जहां शिरीश फिल्म ‘मैं हूं न’ के एडिटर और प्रोमो डिजाइनर थे। वहीं फराह इस फिल्म की डायरेक्‍टर थीं। 30 अप्रैल 2004 को फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई थी। उसके कुछ महीनों बाद 9 दिसंबर 2004 को शिरीश और फराह ने हमेशा साथ रहने का फैसला लिया। दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

फराह बॉलीवुड की सफल डायरेक्‍टर, कोरियोग्रफर और होस्‍ट हैं। वहीं शिरीश भी कई फिल्‍मों में बतौर डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर, लेखक, एडिटर, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर, प्रोमो डिजाइनर रह चुके हैं। शिरीश की आखिरी डायरेक्‍टेड फिल्‍म अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्‍हा स्‍टारर फिल्‍म ‘जोकर’ थी।

 

LIVE TV