#BirthdaySpecial: ‘पाप’ करके पाकिस्तानी सिंगर बना गया बॉलीवुड का फेवरेट
मुंबई। बॉलीवुड ने कदम कदम पर अपने बड़े दिल का सबूत दिया है। एक ओर जहां लोग सिर्फ बोलते हैं कि कला और कलाकार के लिए कोई धर्म, देश या सरहद राह में दीवार नहीं होती वहीं बॉलीवुड ने इसे सच कर दिखाया है।
सरहद पार का वो मुल्क जिससे देश के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। पाकिस्तान वो नाम है जिसे सुनते ही हर एक भारतवासी का खून खौल उठता है। उसी जमीन के लोगों के लिए बॉलीवुड ने कई बार दरवाजे खोले हैं। क्योंकि वे कोई आम शख्स या केवल पाकिस्तानी नहीं बल्कि कलाकार रहे हैं और हमारे देश में कला का हमेशा से आदर होता रहा है।
उनमें से एक नाम सिंगर राहत फतेह अली खान का है। राहत को बॉलीवुड ही नहीं देश ने भी बहुत प्यार दिया है। राहत ने बॉलीवुड में साल 2003 की फिल्म पाप के गाने ‘लगन लागी तुमसे मन की लगन’ से डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: 70 के दशक की यादें लिए 71 के हुए शॉटगन
साल 2003 की फिल्म पाप से शुरू हुआ ये सिलसिला आजतक जारी है। राहत के हर एक गाने को दर्शकों ने सराहा और बेहद प्यार दिया है। राहत ने भी बॉलीवुड और यहां के लोगों का मान रखते हुए उन्हें कभी निराश नहीं किया।
उन्हें यहां से इतना प्यार मिला कि उन्होंने पाकिस्तान छोड़ यहां बसने का ही मन बना लिया था। उन्होंने अदनान सामी की तरह यहां की सिटिजेनशिप पाने के लिए आवेदन भी किया था। हालांकि उनकी ये अर्जी पूरी न हो सकी।
यह भी पढ़ें: #BB11: वीकेंड पर अर्शी ने किया सलमान पर वार, लगाया आरोप
राहत फतेह अली खान का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के फैसलाबाद शहर में सन 1973 में हुआ था। उनके परिवार में कव्वाली गाने की परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है। राहत के पूरे घर में ही संगीत का माहौल था। उनके वालिद फर्रुख फतेह अली खान साहेब को भी संगीत का शौक था। राहत ने संगीत की शिक्षा अपने तायाजी नुसरत फतेह अली खान से प्राप्त की। राहत ने अपना पहला स्टेज शो 7 वर्ष की उम्र में किया था।