‘फेक न्यूज़’ पर पीएम मोदी ने पलट दिया स्मृति ईरानी का फैसला

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से फेक न्यूज़ के बारे में जारी की गई नई गाइडलाइन पर प्रधानमंत्री की गाज गिरी है. प्रधानमंत्री ने नई गाइड-लाइन जारी करते हुए स्मृति ईरानी के फैसले को पलट दिया है. मोदी ने इस मामले में नए निर्देश भी जारी किए हैं.

फेक न्यूज

अपने नए आदेश में पीएम ने कहा है कि ‘फेक न्यूज़’ के मामलों की सुनवाई प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ही करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में जारी की गई प्रेस रिलीज़ को वापिस लेने को कहा है.

फेक न्यूज पर नर्म पड़े मोदी!

इससे पहले सोमवार के दिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी करते हुए कहा था कि फेक न्यूज छापने वाले मीडीया संस्थानों और पत्रकारों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. इसको लेकर मीडिया जगत में विरोध के सुर भी उठे थे.

यह भी पढ़ें : SC-ST Act में संशोधन के खिलाफ ASP ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- ‘अब नहीं तो कब’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि जब से ये मुद्दा चर्चा में आया है, तभी से कई पत्रकारों और मीडिया समूह ने उन्हें कई तरह के सुझाव दिए हैं. अगर कोई पत्रकार/मीडिया समूह इस मुद्दे पर सलाह देना चाहता है तो वह दे सकता है.

यह भी पढ़ें : दलित आंदोलन में अब तक 10 की मौत, मेरठ में फ्लैग मार्च, भिंड में पत्थरबाजी

बयान के मुताबिक, ‘अब फेक न्यूज के बारे में किसी तरह की शिकायत मिलने पर यदि वह प्रिंट मीडिया का हुआ तो उसे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का हुआ तो न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) को भेजा जाएगा. ये संस्थाएं यह तय करेंगी कि न्यूज फेक है या नहीं.’

LIVE TV