अस्पताल के मालिक से फ़िल्मी स्टाइल से मांगी रंगदारी, लेकिन इस चूक के कारण चढ़े पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट- अंशुल जैन
बदायूं। बदायूं के बहुचर्चित सरकार अस्पताल के भवन स्वामी से फ़िल्मी स्टाइल में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। सीसीटीवी में कैद तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जबकि घटना के मास्टरमाइंड एक अन्य की अभी तलाश जारी है। गिरफ्तार तीन युवकों से एक प्रिंटर, 3 मोबाइल, हाथ से लिखे पर्चे और प्रिंटेड पर्चे बरामद किए हैं।
बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके के नवादा स्थित सरकार हॉस्पिटल स्वामी से बदमाशों के एक गैंग ने बम्बईया स्टाइल में पहले तो अस्पताल में जाकर डॉक्टर को लेटर देकर बिल्डिंग के मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
जब बिल्डिंग के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो बदमाशों ने रात में बिल्डिंग में अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर के घर पर डॉक्टर के ऊपर फायर कर दिया।
बतादें कि अस्पताल को भवन स्वामी मुस्लिम अली ने किराये पर दिया था। बरेली के रहने वाले मोहम्मद आरिफ गाजी दो साल से सरकार हॉस्पिटल चला रहे है।
अस्पताल सही चल रहा था कि कुछ लोग 29 सितम्बर की रात में कार से आकर पहले अस्पताल की वीडियो बनाई और फिर अगले दिन अस्पताल में दो युवक अंदर आये और वो मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगती है। जबकि तीसरा व्यक्ति अस्पताल में सभी की निगरानी करता रहा।
दो युवक सीधे अंदर आने के बाद डॉ. विवेक कुमार को एक चिट्टी देते हैं। डॉ. उस समय मरीजों को देख रहे थे। इस लिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बाद में चिठ्ठी देखी जिसके बाद उनके होश उड़ गए।
चिट्टी में एक करोड़ की रंगदारी की मांगी गई थी। डाक्टर ने तुरंत अस्पताल भवन के मालिक को बताया। अस्पताल भवन के स्वामी तुरंत आए। लेकिन तब तक तीनों युवक फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें:- बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर दबंगों ने किया हमला, जानपर खेलकर सिपाही ने किया ये काम
सभी आरोपियों की तस्वीरें अस्पताल में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई थी। इस घटना की सूचना डॉक्टर और अस्पताल संचालक ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
यह भी पढ़ें:- समाजवादी का बड़ा चेहरा ‘वीरपाल सिंह’ शिवपाल के साथ, अखिलेश पर लगाया आरोप
मामले में एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना में डॉक्टर को लैटर देने वाले 3 आरोपियों अरमान, फरदीन, बाबू हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक प्रिंटर, 3 मोबाइल, हाथ से लिखे पर्चे और प्रिंटेड पर्चे बरामद किये गये है। इनके एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
देखें वीडियो:-