पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

अर्जुन देव

लखनऊ। अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के अलीगढ़ मथुरा रोड पर पशुओं से भरे ट्रक से लेपर्ड कर्मियों द्वारा अवैध उगाही का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक ट्रक को रोककर उससे पैसे लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो लगभग 2 दिन पुराना बताया जा रहा है।

अवैध वसूली

वीडियो बनाने वाले ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। थाना इगलास क्षेत्र का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी कई पुलिसकर्मियों द्वारा पशुओं से भरे ट्रकों से अवैध उगाही किए जाने के वीडियो वायरल होते रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- सपने में आई काली माता, युवक ने मंदिर में गला काट पूरी की इच्छा

पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। लेकिन पुलिसकर्मी हैं कि अपनी आदतों से बाज ही नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- लश्कर-ए-तैयबा की धमकी, रेलवे स्टेशनों सहित कई प्रमुख स्थानों पर करेंगे विस्फोट

उक्त वीडियो के संबंध में जब मीडिया कर्मियों ने SP ग्रामीण डॉ. यशवीर सिंह से जानकारी की तो। उन्होंने बताया कि किसी मीडिया कर्मी द्वारा बनाए यह वीडियो दिया गया है। इस वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV