रूस ने माना इंडियन ‘जुगाड़’ का लोहा, 2018 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस्तेमाल करेगा EVM

EVM मशीननई दिल्ली। भारत में चुनावों के दौरान इस्तेमाल होने वाली वोटिंग मशीनों (EVM मशीन) से रूस काफी प्रभावित हुआ है। रूस ने भी अपने यहां 2018 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए इनका इस्तेमाल करने की इच्छा जाहिर की है। अब रूस चाहता है की वो भारत के साथ मिलकर इन मशीनों का उत्पादन करें।

रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि, हाल में हमारे यहां के चुनाव आयोग अधिकारी भारत आए थे, उन्हें भारत में इस्तेमाल होने वाला वोटिंग सिस्टम काफी पसंद आया। अब वो भी अपने यहां इस सिस्टम को लागू करना चाहते हैं।

अधिकारी ने यह भी बताया कि, उनके यहां के चुनाव आयोग अधिकारी जब भारत आए थे तब वो उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव देखने गए थे। लौटने पर वें चुनाव की प्रक्रिया और जनसमूह की भागीदारी से काफी प्रभावित दिख रहे थे। साथ ही उन्होंने ये भी देखा की मशीनों के इस्तेमाल से वोटों की गिनती के दौरान मानवीय भूल से बचा जा सकता है।

हालांकि, रूस ने डिफेंस के क्षेत्र में कई अहम तकनीकें भारत को दी हैं, लेकिन पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बनाने में वह भारत की मदद मांग रहा है।

LIVE TV