अपने ही फैसले से घिरा चुनाव आयोग, अमित मालवीय बने फजीहत का बड़ा कारण

नई दिल्ली। वैसे तो चुनाव आयोग की कार्यशैली पर आए दिन प्रश्न चिन्ह लगाए जाते रहे हैं। लेकिन हाल ही के एक वाकये ने इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर कर दिया है। बात कर रहे हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की। हाल ही में बीजेपी के आईटी हेड अमित मालवीय के  सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग से पहले ही तारीख का ऐलान करना सभी की नज़रों में खटक गया।

रिजर्व बैंक जल्द जारी करेगा नया सिक्का, चाह कर भी लेने से नहीं कर पाएंगे मना

कर्नाटक विधानसभा

अब इससे भी ज्यादा खटकने वाली बात ये रही कि जांच के नाम पर आयोग ने उन सभी चैनलों या सियासी दलों से संबंध रखने वाले लोगों को पूछताछ घेरे में खींच लिया, जिन्होंने कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान उनसे पहले किया था। लेकिन सिवाय एक के… वो बीजेपी आईटी के हेड अमित मालवीय।

हैरत वाली बात है कि जिस शख्स ने सबसे पहले चुनावी तारीख की घोषणा की थी, उससे ही आयोग ने पूछताछ करना मुनासिब न समझा और जांच के दायरे से बाहर कर दिया।

सरकार के बड़े दावे पर हकीकत बयां कर रही कुछ और… खतरे में देश की सुरक्षा!

खबरों के मुताबिक़ जांच के लिए आयोग ने छह लोगों की एक टीम बनाई है। इस टीम में सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर उमेश सिन्हा, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर चंद्रभूषण कुमार, डायरेक्टर जनरल धीरेंद्र ओझा और प्रमुख सचिव ( प्रशासन) स्टैंडहोप यूहलुंग शामिल हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ये टीम उन मीडिया संस्थानों से पूछताछ करेगी, जिन्होंने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। ये टीम कर्नाटक कांग्रेस सोशल मीडिया के इंचार्ज एसएच श्रीवास्तव बी के उस ट्वीट के बारे में पूछताछ करेगी, जो उन्होंने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कर दिया था।

इसके अलावा ये जांच टीम पोउलोमी साहा के स्वामित्व वाले कन्नड चैनल से भी पूछताछ करेगी। और फिर ये टीम इस बात की जांच करेगी कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया में कहां पर खामी रह गई है, जिसकी वजह से चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही तारीखों के बारे में लोगों को पता चल गया।

यहां तक सब ठीक था। आयोग ने उन सबसे पूछताछ करने का आदेश जारी कर दिया, जिन्होंने चुनाव आयोग से पहले कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। लेकिन इस पूछताछ वाली लिस्ट में बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय का नाम शामिल नहीं है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV