नाभि के खिसक जाने से भी हो सकता है पेट में दर्द, इस तरह करें उपचार

कई बार लोगों के अचानक पेट में दर्द होने लगता है। जिसकी वजह हर बार अलग-अलग होती है। लेकिन लोगों को हमेशा यहीं लगता है कुछ उलटा-सीधा खा लेने के कारण ही पेट में दर्द महसूस हो रहा है। लेकिन असर में कही बार इसकी वजह कुछ और ही होती है।

खिसक

कई बार नाभि खिसकने जाने के कारण पेट में दर्द महसूस होने लगता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार इसका कारण नाभि खिसकना ही हो। कई बार पेट मे दर्द और भी कई कारणों की वजह से हो सकता है। आज हम आपको नाभि के खिसकने कारण पेट में दर्द कैसे होता है।

पहचान करने का तरीका

इस बात कि पहचान करने के लिए सबसे पहले सीधे लेट जाएं। बाद में नाभि के नीचे निचले हिस्से को दबाकर देखें। अगर आपको अपने दिल की धड़कन सुनाई देती हैं तो आपको नाभि से संबंधित कोई समस्या नहीं हैं लेकिन अगर आपको धड़कन की आवाज नहीं सुनाई देती है तो आपको नाभि खिसकने की समस्या हो सकती है।

नाभि को ठीक करने के उपाय

सौंफ का सेवन करें

सौंफ के पानी का सेवन करने से पेट से जुड़ी सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। इसके लिआ आपको रोज 50 ग्राम सौंफ में 50 ग्राम गुड़ का रोज सेवन करें।

यह भी पढ़ें- अब योग या मेडिटेशन से नहीं रोज कप कॉफी से दूर होगी सारी टेंशन

 खुद से एक्सरसाइज ना करें

यह समस्या काफी संवेदनशील होती है, ऐसे में किसी और की बताई हुई कोई एक्सरसाइज ना करें बल्कि खुद चिकित्सक से परामर्श करके दवा खाएं और थैरेपी लें।

 बहुत ज्यादा वजन ना उठाएं

जब भी आपकी नाभि खिसक जाए तो कभी भी भारी सामान उठाने की कोशिश ना करें। ऐसा करने से शरीर में और भी समस्याएं जन्म लेने लगती है।

 

LIVE TV