सर चढ़कर बोल रहा ‘किकी चैलेंज’ का नशा, महिला पायलट ने कुछ ऐसे पूरा किया ये चैलेंज

नई दिल्ली: ‘किकी चैलेंज’ क्या होता है इसके बारे में बताने की शायद ही जरूरत है। पूरी दुनिया में किकी चैलेंज की चर्चा है। कार, ऑटो, बाइक के साथ ‘किकी चैलेंज’ करते लोगों को अबतक आपने देखा होगा। लेकिन अब महिला पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस चैलेंज को लिया है। वो भी चलती प्लेन के साथ।

सर चढ़कर बोल रहा 'किकी चैलेंज' का नशा, महिला पायलट ने कुछ ऐसे पूरा किया ये चैलेंज

किकी चैलेंज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला पायलट अपने काम से ब्रेक लेकर ‘किकी चैलेंज’ करने का फैसला लिया। इस चैलेंज को पायलट एलेजेंडा मैनरिकेज कुछ इस तरह करती दिखाई दे रही हैं।

कॉकपिट पर बैठी एलेजेंडा मैनरिकेज एक लीवर दबाती हैं और फिर प्लेन से उतर जाती हैं। उनके साथ फ्लाइट अटेंडेंट भी होती है। दोनों मशहूर रैपर ड्रेक के सॉन्‍ग ‘किकी डू यू लव मी’ पर डांस करती है और प्लेन भी इनके साथ आगे-आगे बढ़ता है।

डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो एलेजेंड्रा 22 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। एलेजेंड्रा प्राइवेट जेट उड़ाती है और अबतक 40 देशों में उड़ान भर चुकी हैं। सोशल साइट्स पर एलेजेंड्रा का ‘किकी डांस’ वायरल हो गया है। ट्विटर पर 25,000 लोगों ने अब तक देखा है।

यह भी पढ़ें: इस बच्चे ने अपनी आंखों से लिख दी किताब, पूरी कहानी सुन चौंक जायेंगे आप

बता दें कि किकी चैलेंज की शुरुआत मशहूर कॉमेडियन शिगी ने की। उन्होंने इस गाने पर अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसे लोगों ने चैलेंज की तरह लिया। लोग चलती कार, बाइक, ऑटो से उतरकर डांस करते नजर आए। भारत समेत दुनिया भर में लोग इसके दीवाने हो रहे हैं। लेकिन इसकी वजह से काफी दुर्घटना भी हुई है।

LIVE TV