
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि ‘मी टू’ अभियान स्त्री और पुरुष के बीच की जंग नहीं है, यह लैंगिकता से अलग गलत को दरकिनार कर सही बात रखना है।
दीपिका और अभिनेता रणवीर सिंह हालांकि हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स समिट में पहुंचे दोनों सितारों ने एक दूसरे को लेकर अपने प्यार को काफी खुलकर बयां किया.
साथ ही बॉलीवुड में ‘मी टू’ पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया। दीपिका ने कहा, “मेरे लिए मी टू अभियान स्त्री या पुरुष के बारे में नहीं है। यह गलत पर सही की जीत के बारे में है। मेरा मानना है कि हमें इंसान के तौर पर किसी भी तरह के भेदभाव या उत्पीड़न का सामना करने वाले हर व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “यह महिला बनाम पुरुष के बारे में नहीं है। इसे मुश्किल न बनाएं या न ही उस बहस में न उलझें।”
नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के आरोपों पर सीधे न बोलते हुए अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह हर रूप में उत्पीड़न की निंदा करते हैं।
ये भी पढ़ें:-‘द कपिल शर्मा शो’ से जल्द हो रही कपिल की वापसी, ख़ुशी से फैन्स ने किए ये मेसेज
रणवीर ने कहा, “उत्पीड़न अपने आप में बस गलत है। किसी का भी उत्पीड़न, महिला, पुरुष या अन्य व्यक्ति जिस किसी का भी उत्पीड़न हुआ हो गलत है, चाहे कार्यस्थल पर हो, सार्वजनिक जगह पर, सड़क पर या फिर घर पर हो। यह गलत है।”
https://www.instagram.com/p/BojRVJyBNLx/?utm_source=ig_embed
दीपिका ने कहा, जब मैं पहली बार रणवीर से मिली थी तो मेरा सवाल उनसे यही था कि तुम दिल्ली छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गए. रणवीर ने उस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की थी और वो रणवीर की फिल्मों में मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.”
इतना नहीं दीपिका ने ये भी बताया कि वो रणवीर सिंह में क्या वो आदत है जो बदलना चाहती हैं. दीपिका ने कहा कि वो रणवीर की सोने की कुछ आदतों को बदलना चाहती हैं.