DM ऑफिस के चार बाबुओं समेत 64 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 65 मरीजों ने दी कोरोना को मात

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। सोमवार को डीएम ऑफिस के चार बाबुओं समेत 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें दो निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी व एक पुलिस कर्मी भी है। 65 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। सक्रिय मरीजों की संख्या 710 हो गई है। 1960 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 27 से अधिक मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक 2698 लोग संक्रमित हुए हैं।

ये मिले संक्रमित

मानिक चौक में 46 वर्षीय, 18 वर्षीय व 44 वर्षीय व्यक्ति, डीएम कार्यालय में चार बाबू, पुलिस लाइन में 32 व 28 वर्षीय युवक, महेंद्र नगर में तीन बच्चों समेत आठ लोग, नगला पला  सासनीगेट  में 21 वर्षीय युवक, बापू नगर  सासनीगेट  में बुजुर्ग दंपती व 25 वर्षीय युवती, एसएस नगर में 53 वर्षीय व्यक्ति, किशोर नगर  बन्नादेवी  में 34 वर्षीय युवक,  हयायतपुर   बझेड़ा  में दो,  एटा  चुंगी स्थित निजी हॉस्पिटल में दो लोग, देहलीगेट में 46 वर्षीय व्यक्ति, समद रोड के चार, सूर्य सरोवर में तीन, शास्त्री नगर में तीन, सुरेंद्रनगर, सुपर कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, आसिफ नगर, खैर, रामलीला ग्राउंड जट्टारी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी,  गौंडा  में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला। शहर के अन्य हिस्सों में भी संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

लक्षण वाले मरीजों की ही एंटीजन किट से होगी जांच

खांसी, जुखाम, बुखार के लक्षण दिखने पर ही अब लोगों की एंटीजन किट से जांच होगी। अगर किसी में लक्षण नहीं है तो फिर उसकी लैब से ही जांच कराई जाएगी। डीएम चंद्रभूषण सिहं ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। सीडीओ अनुनय झा के संक्रमित होने तक एडीएम वित्त विधान जायसवाल को स्वास्थ्य विभाग का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह ही सभी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

डीएम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। जागरुकता ही कोरोना का बचाव है। डीएम ने एसीएम द्वितीय को निर्देश दिए कि कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इसी सप्ताह से दीनदयाल अस्पताल को 250 बैड की तैयारी पूर्ण कर ली जाएं। इस पर एसीएम ने बताया कि यहां काम तेजी से चल रहा है। दो दिन में बैड तैयार हो जाएंगे। डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि जेएन मेडिकल कॉलेज एल 3, अतरौली अस्पताल एल2 व छेरत हॉस्पिटल को एल 1 हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। इसमें केाई भी लारवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर एसएसपी मुनिराज, एडीएम सिटी राकेश मालपाणि, एडीएम वित्त विधान जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

LIVE TV