DJ बजाने को लेकर सीतापुर में आपस में भिड़े दो समुदाय, बीच बचाव में पुलिस को दौड़ाया

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर मंगलवार सुबह मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया। जब त्यागी जी महाराज कांवड़ियों पर ही कार्रवाई किए जाने को लेकर रामलीला मैदान पर धरने पर बैठ गए। महाराज के धरने पर बैठते ही सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक व कावड़िए एकत्र होने लगे।

हालात उस समय बिगड़ गए जब मारपीट में गंभीर रूप से घायल 1 कावड़िए को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बात की जैसे ही सूचना धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों व कांवरियों को हुई वह उग्र हो गए।

दो पक्षों में विवाद

आक्रोशित लोगों ने गांव में तैनात पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस बल बचाव करते हुए मौके से भाग निकली इस दौरान गांव वालों ने पुलिस बल पर जमकर पथराव किया और उनकी पिटाई भी की घटना की जानकारी होते ही कई थानों की पुलिस व पीएसी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

मौके पर पहुंचे सीओ सिधौली व रामपुर मथुरा इंस्पेक्टर त्यागी महाराज की काफी देर तक मान मनोबल करते रहे। इस बीच त्यागी महाराज ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

त्यागी महाराज का कहना है की पुलिस कांवरियों पर ही ज्यादती कर रही है जो लोग पीड़ित हैं उन्हीं के घर में दबिश दे रही है।जबकि हमला करने वालों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पुलिस अधिकारी धरने पर बैठे त्यागी जी महाराज को उठाने के लिए मान मनोबल कर ही रहे थे। इसी बीच गंभीर रूप से घायल कांवरिया की मौत हो जाने की सूचना मिली।

फिर क्या था देखते ही देखते त्यागी जी महाराज के समर्थक और कावड़िए आक्रोशित हो उठे मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित समर्थक हंगामा करने लगे।

जौनपुर में मदरसे से गायब हुआ मासूम, 8 दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा सुराग

इसी बीच पुलिस अधिकारियों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कावड़िया की जानकारी चाहिए जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत को स्थिर बताया जिसकी जानकारी अधिकारियों ने त्यागी जी महाराज को दी। तब जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

इस पूरे मामले को लेकर एस पी एल आर कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था दोनों तरफ से एफ आई आर दर्ज है गांव में पुलिस बल तैनात था।

आज सुबह एक पक्ष ने घायल कावड़िए की हालत गंभीर होने पर बवाल किया पर्याप्त पुलिस बल तैनात है इलाके के लोगों को बुलाकर उन्हें समझाया जा रहा है और जो पुलिस के द्वारा अब तक कार्रवाई की गई है वह भी उन लोगों को बताया जा रहा है घटना को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।

LIVE TV