जौनपुर में मदरसे से गायब हुआ मासूम, 8 दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा सुराग

REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR

जौनपुर में शहर कोतवाली के तारापुर तकिया  स्थित मदरसा जामिया तुससैख असद अलमदीन से गायब हुए बच्चे का 8 दिनों बाद भी पता लगाने में पुलिस नाकाम है. परिजनों ने मदरसे के मौलाना पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया है और  पुलिस पिछले 8 दिनों से मौलाना के खिलाफ  मामला दर्ज कर  जाँच में जुटी है.

गुमशुदा की तलाश

तारापुर तकिया के गौसली मोहल्ला के रहने वाले बाबर शाह का दस वर्षीय बेटा  अशहद मोहल्ले के ही  मदरसा जामिया तुससैख असद अलमदीन में रह कर पढाई करता था.

बीते 5 अगस्त को मौलाना हसन ने बाबर के घर सूचना भेजवाया की उनका बेटा अशहद मदरसे में नही है. सूचना पर जब अशहद की बुआ फरीदा मदरसे पर गई तो पता चला की उनके बेटे की मौलाना सुबह पिटाई किया था.

भयानक वास्तु दोषों के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय

आरोप है की जब फरीदा मौलाना के पास जानकारी लेने गई तो मौलाना ने उन्हें अपशब्द बोलते हुए वहां से भगा दिया. जिसके बाद परिजनों को किसी अप्रिय घटना की आशंका हो रही है और उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बेटे का पता लगाने में मदद करने और मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है.

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच में जुट गई है.फिलहाल एसपी साहब ने टीम गठित की है लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस टीम के हाथ खाली है।

LIVE TV