डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की सुरक्षा में हुई चूक, मंच के सामने गन लेकर पहुंचा युवक

सुरक्षा में बड़ी चूकआगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के किसानों की ऋण माफ़ी के बाद यूपी सरकार के द्वारा ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत आगरा में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे थे। लेकिन उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी है।

यह भी पढ़ें:- हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण से गुस्साई भीड़, जावेद हबीब के सैलून में की तोड़फोड़

ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। मंच के ठीक सामने रिवॉल्वर लगाकर एक युवक खड़ा था।

मौके पर पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस उस युवक को थाने लेकर चली गई। युवक की रिवॉल्वर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मीडिया गैलरी में युवक आकर खड़ा था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वहीँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने किसानों के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता था बीजेपी वाले झूठे है लेकिन सरकार ने यूपी के 86 लाख किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ़ किया।

यह भी पढ़ें:-15 सितम्बर को कानपुर आएंगे रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति बनने के बाद पहला दौरा

उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव में किसानों को आवास दिया है। गाँव के किसानों को बिजली देने का काम कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय और बच्चों को फ्री ड्रेस और सिलेबस आदि मुहैया कराई जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV