15 सितम्बर को कानपुर आएंगे रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति बनने के बाद पहला दौरा

15 सितम्बरकानपुर। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार 15 सितम्बर को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कानपुर आ रहे है। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर चल रहे स्वच्छता मिशन पर प्रधानों को संबोधित करेंगे। वहीं वो किसी एक गांव का दौरा भी कर सकते है।

बता दें, कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 सितम्बर को कानपुर आ रहे है। जहां वे स्वच्छ भारत मिशन को लेकर चल रहे पर प्रधानों को संबोधित कर सकते है। इसके साथ ही राष्ट्रपति इंद्रानगर इलाके में मौजूद अपने आवास पर भी जा सकते है। फिर वहां से अपने पैतृक गांव परौख भी जाने का कार्यक्रम हैं।

यह भी पढ़ें: उठा डेरे के रहस्य से पर्दा, अस्पताल में होता था गैरकानूनी सौदा

वहीं जिला प्रशसान ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए CCA के कैलास सभागार को सुनिश्चित कर लिया गया है। हांलाकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि इसमें कितने प्रधान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं राष्ट्रपति के कार्यक्रम का प्रोटकाल जारी हो चुका हैं।

LIVE TV