IPL 2021: क्वालीफायर में दिखा धोनी का पुराना अवतार, कोहली बोले- ‘सबसे महान फिनिशर..’

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले क्वालीफायर के रोमांचक मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 4 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज कर के 9वीं बार आईपीएल फाइनल (Indian Premier League 2021 Final) में पहुंच गई है। दिल्ली के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन पारी और अंत में कप्तान धोनी की छोटी मगर आतिशी पारी के बदौलत, दो गेंदे शेष रहते इस मुक़ाबले को जीत लिया।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने पुराने अंदाज़ में दिखे। इस सीजन माही का बल्ला नहीं बोला था लेकिन जब माही महत्वपूर्ण मैच में बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे उन्होंने मुश्किल में फसी अपनी टीम को संकट से निकालकर मैच जीता दिया। धोनी के पुराने अवतार को जहां एक तरफ धोनी के फैंस फूले नहीं समा रहे थे तो, वहीं इंडियन टीम में धोनी के उत्तराधिकारी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी ख़ुशी से झूम उठे। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “और किंग वापस आ गया है खेल में अब तक का सबसे महान फिनिशर, मुझे आज रात एक बार फिर अपनी सीट से कूदने के लिए मजबूर किया।”

गौरतलब है कि कोहली के इस रिएक्शन से धोनी के प्रति उनका प्रेम फिर से उजागर हो गया है। विराट ही नहीं बल्कि पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सेहवाग (Virender Sehwag) ने भी धोनी के इस अंदाज़ को सराहा है। वीरू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ओम फिनिशाय नमः ! चेन्नई की शानदार जीत, ऋतुराज की टॉप क्लास पारी, उथप्पा ने क्लास दिखाई और महेंद्र सिंह धोनी ने यह साबित किया कि टेंपरामेंट कितना जरूरी होता है। पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके ने इस सीजन में जबरदस्त फाइटबैक किया और फाइनल में जगह बनाई।”

LIVE TV