ऐसी शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग, जो नहीं पड़ेगी जेब पर भारी

डेस्टिनेशन वेडिंगभारत में बीते एक दशक से डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन बढ़ गया है. हमारे घरों में शादी बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट की जाती है. खाने से लेकर डेकोरेशन तक लोग हर चीज में परफेक्शन चाहते हैं. इसके चलते लोग खुद को टेंशन फ्री करने के लिए वेडिंग प्लानर्स को हायर कर लेते हैं. वेडिंग प्लानर्स के साथ अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन पर शादी करने का चलन भी जोरों पर है.

यह वेडिंग जेब पर बहुत भारी पड़ती हैं लेकिन इन जगहों पर पैसा पानी की तरह बहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से एक ड्रीम वेडिंग कर पाएंगे.

अलीबाग

अगर आपका सपना बीच वेडिंग का है और गोवा आपके लिए आउट ऑफ बजट है तो हम लाये हैं  आपके लिए एक सस्ता और शानदार विकल्प. अलीबाग जो कि मुंबई से केवल 2 घंटे की दूरी पर है, बहुत ही सुंदर जगह है आपकी बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना साकार करने के लिए. अलीबाग शहर की धमाचौकड़ी से दूर है लेकिन इतना भी नहीं की बिलकुल अलग पड़ जाए. मुंबई की ख़ूबसूरती को समेटता हुआ अलीबाग अपने साथ प्राकृतिक ख़ूबसूरती को संजो कर रखे हुए है. खूबसूरत बीच और पुराने किलों के बीच प्यार भरे रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए यह बढ़िया जगह है.

मांडू (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश की हरियाली में धार जिले में स्थित मांडू एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. मांडू अपने खुबसूरत किले और लंबे-हरे पहाड़ों के लिए मशहूर है. मांडू कई ऐतिहासिक जगहों के साथ आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद अच्छा आप्शन है. आप यहां अपनी ड्रीम वेडिंग ओर्गानिसे कर शान्ति के साथ ग्रैंड तरह से कर सकते हैं. पहाड़ों और किलों के बैकड्राप में कम कीमत में बेहतरीन वेडिंग organise की जा सकती है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

हरियाली और नेचर पसंद करने वाले लोगों की शादी के लिए जिम कॉर्बेट एक बहुत अच्छा विकल्प है. उत्तराखंड में मौजूद यह पार्क बहुत बड़ा और शानदार पार्क है. यहां आप अपनी मनपसंद तरह से डेकोरेशन करवा शादी में चार चांद लगवा सकते हैं. यह एक ऐसी जगह है जहां आपके मेहमान शादी के अलावा ककैम्पिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं. एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी यह एक बहुत अच्छी चॉइस है.

अलेप्पी

करामाती समुद्र तटों  और ‘भगवान के देश’ के नाम से जाना जाने वाला केरल आपकी सपनों की शादी का एक परफेक्ट स्पॉट साबित हो सकता है. केरल का नाम भारत के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले पर्यटन स्थलों में शुमार है. अपनी ज़िन्दगी के नए सफ़र की शुरुआत के लिए केरल बहुत अच्छी जगह है. वैसे तो यहां कई खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं. लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अलेप्पी सबसे खास और खूबसूरत हैं. करल के इस खूबसूरत शहर को लॉर्ड कर्ज़न ने ‘वेनिस ऑफ ईस्ट’ यूं ही नहीं कहा था। खूबसूरत बीच, बैकवॉटर, लगून के बीच सजा हुआ अलेप्पी आपकी वेडिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा.

पुष्कर

राजस्थान के छोटे से शहर पुष्कर का नाम हमारे देश के प्राचीन शहरों में शुमार है. यह शहर अरावली पहाड़ों से घिरा हुआ है जो इसकी प्राकृतिक सुन्दरता बढाते नजर आते हैं. एक रॉयल वेडिंग के लिए पुष्कर से ज्यादा अच्छी डेस्टिनेशन कोई और नही हो सकती है. यहां की ऐतिहासिक हवेलियां इस वेडिंग एक्सपीरियंस को और भी यादगार बनाएंगे.

 

 

LIVE TV