पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब कर विरोध दर्ज कराया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी.सिंह को तलब कर भारत द्वारा किए गए कथित संघर्षविराम उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया।

भारतीय उप उच्चायुक्त

पाकिस्तान का कहना है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय बलों द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक नागरिक की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 मार्च को होगा मुस्लिम महिला का सम्मेलन

एक बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में दक्षिण एशिया विभाग के प्रमुख मोहम्मद फैसल ने भारतीय राजनयिक को तलब कर ‘शुक्रवार को भीम्बर और समाहिनी में भारतीय बलों द्वारा बिना किसी उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन’ पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

अधिकारी ने कहा, “नागरिकों को जान बूझकर निशाना बनाना निश्चित ही निंदनीय है और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और मानवीय कानूनों के खिलाफ है। भारत द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।”

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम आज, वोटों की गिनती शुरू

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि ‘इस साल एलओसी और वर्किं ग बाउंड्री पर भारतीय बलों ने 415 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें बीस नागरिकों की मौत हो गई।’

LIVE TV