
हल्द्वानी। परिवहन विभाग को घाटे से उभारने और बसों मे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेहद गम्भीर दिखाई दे रहे है, जिसको लेकर वो जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करने जा रहे है।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है की परिवहन निगम की बसों मे महिलाओं के बैठने के लिए कुछ सीटे आरक्षित रखी जाएंगी, वही सबसे अहम बात महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों मे सीसीटीवी कैमरे भी लगायें जाएंगे।
जिससे महिलाएं सुरक्षित और भय मुक्त यात्रा कर सके, घाटे से जूझ रहे परिवहन विभाग को उभारने के लिए भी विभाग अब कुछ कदम उठाने जा रहा है।
यह भी पढ़े: शिक्षक दिवस पर विशेष, “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन” की कुछ बेहतरीन यादें
यशपाल आर्य ने कहा कि परिवहन विभाग ने पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा राजस्व एकत्र किया है।विभाग ने 300 नई बसें खरीदने का फैसला किया है जिसमे से 150बसें पर्वतीय और 150 बसें मैदानी क्षेत्रों मे चलाई जायेगी, साथ ही 50 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए विभाग ने मंजूरी दे दी है।
जो की देहरादून, मसूरी और नैनीताल जैसे रूटो पर प्रयोग के तौर पर पहली बार चलाई जाएंगी, वही पहली बार परिवहन विभाग 10 नई वाल्वो बसे भी खरीदने जा रहाहै, परिवहन मंत्री ने साफ किया की अपनी उम्र पूरी करी चुकी 60 बसों को भीजल्द ही हटा दिया जायेगा।