‘भाजपा को हराने वाली पार्टी को ही वोट दे गुजरात की जनता’

दिल्ली के मुख्यमंत्रीनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के लोगों से कहा कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में वे ऐसी किसी भी पार्टी को वोट दें, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को हरा सकती है। केजरीवाल ने कहा, “यदि कहीं ‘आप’ जीत रही है तो ‘आप’ को अपना वोट दें। यदि कोई अन्य पार्टी जीत रही है तो उसे वोट दें, लेकिन भाजपा को हराएं।”

केजरीवाल रामलीला मैदान में आप के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। यह सम्मेलन आप के गठन के पांच साल पूरा होने पर किया गया, जिसमें 22 राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

तेजप्रताप के फुफकारने भर से डर गए ‘मोदी’ : लालू

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं गुजरात के लोगों से आग्रह करता हूं कि उस उम्मीदवार को वोट दें जो भाजपा को हरा सकता है।”

रामलीला मैदान में अन्ना हजारे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन शुरू किया था। इसके बाद 2012 में आप का गठन हुआ।

जवानों की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की कायराना हरकत हुई बेनकाब

सम्मेलन को संबोधित करने वालों में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व गोपाल राय व भगवंत मान भी शामिल हैं। मान पंजाब से सांसद हैं।

सम्मेलन में दिल्ली व पंजाब से आप के विधायक व दिल्ली के आप पार्षद भी मौजूद रहे।

https://youtu.be/7NpfUBdXswI

LIVE TV