तेजप्रताप के फुफकारने भर से डर गए ‘मोदी’ : लालू

बिहारपटना। वैसे तो बिहार की सियासत में महागठबंधन टूटने के बाद से ही बयानबाजी का ज़बरदस्त दौर चला। वो दौर अभी थमा भी नहीं था कि एक और बात के चलते वाद-विवाद शुरू हो गया है। या फिर यूं कहें कि सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की अगले महीने होने वाले शादी को लेकर बयानबाजी फिर से शुरू हो गई है।

जवानों की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की कायराना हरकत हुई बेनकाब

विवाद की शुरुआत तेजप्रताप यादव ने की थी, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर वह सुशील मोदी के बेटे की शादी में गए तो वह घर में घुसकर सुशील मोदी को मारेंगे। वहीँ तेजप्रताप की इस धमकी की खबर आने के बाद सुशील मोदी ने शादी का वेन्यू बदल दिया।

इस आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर तेजप्रताप के फुफकारने भर से सुशील मोदी डर गए। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी छात्र संघ के समय से डरपोक रहे हैं। हालांकि बाद में लालू ने सुशील मोदी से यह भी कहा कि शादी ब्याह आराम से कीजिए, जैसे आपका बेटा वैसे मेरा बेटा।

अब हाथियों की जान बचाएंगी मधुमक्खी

वहीं सुशील मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अब इस विवाद को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके समर्थकों पर आप कभी भरोसा नहीं कर सकते। सुशील मोदी ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव हों या तेजस्वी यादव, किसी को उनके इस बयान की निंदा करने की हिम्मत नहीं हुई।

बता दें लालू के इस बयान से पहले ही तेजप्रताप ने भरोसा दिलाया था कि वह ऐसा कोई हंगामा नहीं करेंगे। उन्होंने मोदी को उनके बेटे की शादी के लिए शुभकामना भी दी थी।

गुजरात चुनाव : भाजपा के तंज पर कांग्रेस का पलटवार, बोली- डर के मारे मैदान में उतारे 46 दिग्गज

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के मुताबिक, ‘सुरक्षा कारणों के चलते शादी का वेन्यू बदलना पड़ा है। उन्होंने याद दिलाया कि जब लालू यादव अपनी बेटी की शादी पटना में करते थे तब लालू के साले और संबंधी लोग शोरूम से नई गाड़ी उठाकर ले आते थे और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती थी’।

LIVE TV