दिल्ली हाई कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, घूस लेने के आरोप में 2 जज सस्पेंड
नई दिल्ली| एक लोवर कोर्ट के दो जजों को भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त पाते हुए शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है. इन दोनों जजों को हाई कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है. ये दोनों जज दिल्ली की द्वारका जिला अदालत में कार्यरत हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट हुआ सख्त
द्वारका कोर्ट के अतिरिक्त जिला जज जितेंद्र मिश्रा और विशेष जज नवीन अरोड़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इनमें से एक जज पर केस से जुड़े आरोपी के पैसे पर विदेश यात्रा करने जबकि दूसरे जज पर केस रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगने का आरोप है.
यह भी पढ़ें : टकटकी लगाए कर्मचारियों को झटका, इस वित्त वर्ष नहीं मिलेगा ‘पैसा’
इन जजों पर सबूतों के आधार पर आरोप लगे हैं जिन्हें गंभीरता से लेते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने यह कार्रवाई की है. ये सारे सबूत पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष पेश किए जा चुके हैं. कोर्ट ने इन जजों को आरोपी से मिलीभगत कर आर्थिक लाभ उठाने और पैसे लेने के आरोप में सस्पेंड किया है.