शाहरुख, गौरी और करण ने उड़ाया धुआं तो सरकार ने भेजा नोटिस
मुंबई। शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर की दोस्ती फिल्म जगत में मशहूर है। ये तिकड़ी जब भी साथ होती है तो कुछ न कुछ धमाल होना लाजमी है लेकिन इस बार शाहरुख, गौरी और करण कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं। हाल ही में इन्होंने पब्लिकली कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से इन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ रह है। इन तीनों को दिल्ली सरकार ने नोटिस भेज दिया है।
तीनों को दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। इस तिकड़ी और इनकी दोस्ती को पसंद करने वाले फैंस को इस खबर ने जोरदार झटका दिया है। शाहरुख, गौरी और करण ने साथ मिलकर फिल्म इत्तेफाक प्रोड़्यूस की है।
यह भी पढ़ें: तो क्या सीबीएफसी का शिकार होगा ‘टाइगर’ ? धीमी पड़ जाएगी दहाड़!
फिल्म इत्तेफाक पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है। रिलीज से पहले फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए थे। उनमें से एक पोस्टर में अक्षय खन्ना अपने होंठ में सिगरेट दबाए नजर आए थे और एक हाथ में जलते हुए लाटर को पकड़े हुए थे। दिल्ली़ सरकार के हेल्थर डिपार्टमेंट ने इस पोस्टर पर ऐतराज जताते हुए इन तीनों को नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें: भारत का सबसे पहला वर्टिकल वीडियो लॉन्च, नहीं रोटेट करना पड़ेगा फोन
सरकार ने ‘सिगरेट ऐंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स ऐक्ट 2003’ के सेक्शन 5 के तहत उन्हें नोटिस भेजा है। ‘सिगरेट ऐंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स ऐक्ट 2003’ के सेक्शन 5 के मुताबिक ऐसा करना धूम्रपान को बढ़ावा देने जैसा है। नोटिस के मुताबिक प्रोड्यूसर्स को फिल्म का ये पोस्टर को तुरंत वापस लेना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लिया जाएगा।
The mystery continues to unravel in the cinemas!!!! It’s keeps you guessing till the end! Go figure it out! #Ittefaaq pic.twitter.com/4aaUCq7LgV
— Karan Johar (@karanjohar) November 10, 2017