भारत का सबसे पहला वर्टिकल वीडियो लॉन्‍च, नहीं रोटेट करना पड़ेगा फोन

पहला वर्टिकल वीडियोमुंबई। तमिल के सिंगर और फिल्म कम्‍पोजर अनिरुद्ध रविचंदर का गाना ‘बेवजह’ लॉन्‍च हो गया है। बीते कुछ दिनों से इस गाने के पोस्‍टर शेयर किए जा रहे थे। बीते दिन जब इस गाने का वीडियो सामने आया तो हर कोई सरप्राइज रह गया।

अनिरुद्ध का ये गाना ‘बेवजह’ खुद में इतिहास बन गया है। ये देश का पहला वर्टिकल वीडियो है। इससे पहले किसी भी फिल्म या वीडियो का कोई वर्टिकल वीडियो लॉन्‍च नहीं हुआ था। इससे पहले जितने भी वीडियो लॉन्‍च हुए है सभी हॉरीजॉन्टल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए स्पेशल रहा आज का दिन, गाने के बाद ‘पद्मावती’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च

अनिरुद्ध का ये वर्टिकल वीडियो खासकर मोबाइल यूजर्स को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। देश में ज्‍यादातर लोग गाना  सुनने और देखने के लिए मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल करते हैं। मोबाइल में वीडियो देखते समय लोगों को ऑटो रोटेट फंक्शन का इस्‍तेमाल करना पड़ता है। इस वीडियो में आपको ऐसी किसी दिक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह वीडियो आपकी मोबाइल स्‍क्रीन और उसके इस्‍तेमाल का पूरा ध्‍यान रखता है।

यह भी पढ़ें: Video: रील नहीं रियल में दिव्‍यांका ने मारा पति विवेक को झन्‍नाटेदार थप्‍पड़

वर्टिकल वीडियो होने के अलावा अनिरुद्ध के इस इस गाने की एक और खासियत है। अनिरुद्ध ने ये गाना हिंदी में गाया है। अनिरुद्ध आमतौर पर तमिल में ही गाते हैं। गाने को अनिरुद्ध ने कम्‍पोज किया है। इसे अनिरुद्ध, इरीन और श्रीनिधि वेंकटेश ने गाया है। गाने के हिंदी बोल के.एस.अभिषेक ने लिखे हैं। इस गाने को अबतक 3 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं।

 

 

 

LIVE TV