तो क्‍या सीबीएफसी का शिकार होगा ‘टाइगर’ ? धीमी पड़ जाएगी दहाड़!

टाइगरमुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है हर दिन नए नए रि‍कॉर्ड बना रही है। ट्रेलर के बाद बाद हाल ही में फिल्म का ट्रेलर साउडट्रैक भी रिलीज हो चुका है। अबतक तो ट्रादगर जिंदा है के लिए सबकुछ अच्छा ही चल रहा है। आने वाले समय में ये सूरत बदली हुई नजर आ सकती है।

सलमान और कटरीना की इस फिल्म को सीबीएफसी के द्वारा प्रमाण पत्र पाने के लिए पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। फिल्म के मेकर्स को इस बात का असइडिया भी नहीं होगा कि उनकी फिलम मुसीबत में फसने वाली है।

फिल्म में कटरीना कैफ का अहम किरदार इस मुसीबत की वजह बन सकता है। असल में फिल्‍म में कटरीना पाकिस्‍तानी बनी हुई हैं और सलमान भारतीय। दोनों के बीच दिखाए गए प्‍यार से लोगों को ऐतराज हो सकता है।

इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्‍किल’ ऐसी ही कुछ वजह से मुसीबत में फंस गई थी। रिलीज से पहले फिल्म में अनुष्‍का का किरदार पाकिस्‍तान का बनाया गया था, जिसे बाद में लखनवी मुस्‍लिम के तौर पर दिखाया गया। इसके अलावा करण की फिल्म में फवाद खान और अली जफर जैसे पाकिस्‍तानी कलाकारों की मौजूदी विवाद का मुद्दा बन गई थी।

यह भी पढ़ें: 70 के दशक के इस सिंगर के तलाकनामे की होगी नीलामी

ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल सकता है। ऐसे में टाइगर और जोया के बीच फिल्‍माया गया प्‍यार विवाद का मुद्दा बन सकता है। इसका असर सीबीएफसी द्वारा प्रमाण मिलने के फैसले पर पड़ सकता है। हालांकि इसपर फिलहाल किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी के मंच पर अक्षय ने दी सेल्‍फ डिफेंस की क्‍लास

बता दें, उरी अटैक की वजह से भारतीय फिल्‍मों में पाकिस्‍तानी कलाकारों के काम करने पर मनाही है। साथ ही इंडिया-पाकिस्तान रोमांस या रिलेशनशिप पर भी अनऑफिशियली बैन है।

अबतक फिल्म के कई पोस्‍टर, ट्रेलर और फिल्‍म का ट्रेलर साउडट्रैक रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

 

LIVE TV