मानहानि मामला : जेटली से माफी या सजा? केजरीवाल झुके पर ‘विश्वास’ अभी कायम

नई दिल्ली। बीते तीन साल से मानहानि का केस झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब वित्त मंत्री अरुण जेटली के सामने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने जेटली से न केवल अपनी गलती की माफी मांगी बल्कि संयुक्त रूप से आप नेताओं के साथ मिलकर एक क्षमा पत्र भी लिखा। बता दें आप नेताओं ने जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए जेटली ने कई घोटालों को अंजाम दिया। इस मामले पर पलटवार करते हुए जेटली ने आप नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था।

इराक में मारे गए भारतीयों के पार्थिव अवशेष पहुंचे स्वदेश, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अरविंद केजरीवाल

बता दें मामले में जेटली ने आप नेता कुमार विश्वास के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया था, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से माफी नहीं मांगी गई है।

इससे पहले केजरीवाल अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांग चुके हैं।

खबरों के मुताबिक़ आप नेता संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्ढा और केजरीवाल ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर जेटली से मानहानि केस में माफी मांगी है। वहीं जेटली ने भी केजरीवाल की माफी स्वीकार कर ली है।

CM योगी की तरह कर्नाटक चुनाव के मैदान में उतरेंगे ये 4 भगवाधारी!

केजरीवाल ने माफीनामे में जेटली को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने दिसंबर 2015 में आपको लेकर कुछ बयान दिया था। मेरे द्वारा दिया गया बयान कुछ ऐसे दस्तावेजों और जानकारियों पर आधारित था, जो मुझे कुछ लोगों द्वारा मुहैया कराई गई थी।

हालांकि, अब मुझे पता चल गया है कि जो भी जानकारी मुझे मिली थी, वह सही नहीं थी और उन गलत जानकारियों के आधार पर मैंने आपके ऊपर आरोप लगाए थे।

इसलिए मेरे द्वारा जो भी आरोप आपके ऊपर लगाए गए थे, उन सभी को वापस लेना चाहता हूं। इन आरोपों से आपकी छवि को जो भी नुकसान हुआ है, मैं उसके लिए आपसे और आपके परिवार से माफी मांगता हूं।

मानहानि केस की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में मेरे वकील राम जेठमलानी द्वारा द्वेषपूर्ण बयान दिया गया था, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।”

इसके साथ केजरीवाल ने जेटली से इस केस को खत्म करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, “हम दोनों अलग-अलग पार्टियों से आते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच जारी इस मुकदमे को हमें खत्म कर देना चाहिए और देश की जनता के लिए काम करना चाहिए।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV