दीन दयाल कॉलेज का बदलेगा नाम, गोदाम में लग रही क्लास पर नहीं गया ध्यान

दीन दयालनई दिल्ली। दिल्ली के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज को लेकर लोगों के बिच विवाद शुरू हो गया है। दरअसल कॉलेज की गर्वनिंग बॉडी ने शुक्रवार को कॉलेज का नाम बदलकर वंदे मातरम महाविद्यालय रखने का फैसला किया है। इसी बात को लेकर छात्रों का एक गुट इस फैसले का विरोध कर रहा है।

वहीं इस मामले पर दयाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल पवन शर्मा का कहना है कि वंदे मातरम नाम रखने में कोई आपत्ति नहीं है। उनका मानना है कि सभी कॉलेजों के नाम ऐसे लोगों के नाम पर दिए गएं हैं जिनका नाम कोई नहीं जानता।

156 किमी का सफर, 8000 रुपए सीमेंट की बोरी, अब बनेगा शौचालय

आगे कहा कि वंदे मातरम् देश भक्ति को एक सूत्र में पिरोने वाला शब्द है, इससे किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वहीं एनएसयूआई की आपत्ति हम खारिज करते हैं, क्योंकि वह सिर्फ विरोध कर रहे हैं।

वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ (डूसू) के उपाध्यक्ष कुणाल सहरावत का कहाना है कि हमें नाम बदलने और रखने में कोई आपत्ति नहीं है। आप चाहे तो कॉलेज का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी’ रख लीजिए, मगर कॉलेज को उचित इंफ्रास्ट्रक्चर तो दीजिए। बच्चों की क्लासेस की हालत को तो सुधारिए। बच्चों की क्लासेस आप टूटे हुए कमरे में और गोदामों में लगा रहे हैं और ये लोग सिर्फ नाम बदल रहे हैं। बच्चों ने मुझे अपनी समस्या बताने के लिए बुलाया था। मैंने अपनी बात रखी मगर कॉलेज ने किसी की सुनवाई नहीं की।

LIVE TV