बिना आंख वाले लोगों को भी आते हैं रंगीन सपने, ऐसी दिखती है दुनिया

सपने देखना

सपने देखना हमारे जीवन में सबसे रहस्यमय और दिलचस्प अनुभवों में से एक है. नींद में ही सही लेकिन सपने हमें उस आभासी दुनिया में ले जाते हैं जिसकी तमन्ना हम असल जिंदगी में करते हैं. मजेदार बात तो यह है जब हम सपने देख रहे होते हैं तो यह कहीं से नहीं लगता कि हम सपना देख रहे हैं. लगता है कि जैसे सबकुछ हमारे  वास्तविक जीवन का हिस्सा है.

सपने देखना भी एक विज्ञान है

सपने दो तरह के होते हैं. एक वो जो जागती आंखो से देखे जाते हैं और दूसरे वो जो नींद में देखे जाते हैं. इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी जिंदगी सिर्फ सपनों के सहारे कट रही है. ये वो लोग हैं जो देख नहीं सकते लेकिन सपने रोज देखते हैं. आज हम इनके सपनों की हकीकत आपको बताएंगे.

सबसे पहली बात कि बच्चा हो, बूढ़ा हो, जवान हो या फिर अंधा, गूंगा या बहरा, सपने हर किसी को आते हैं.

यह भी पढ़ें : खाने का अजब शौक़ीन, वड़ा पाव के साथ चबा गया अपना ही दांत

जिन लोगों की आंखें सही सलामत हैं वो सपने देखते हैं लेकिन जागने के 5 मिनट बाद ही भूल जाते हैं. जो लोग देख नहीं सकते उनके साथ ऐसा नहीं है. वो अपने सपनों के आधार पर ही हर चीज की एक प्रतिकृति अपने दिमाग में बना लेते हैं. मसलन, कुर्सी है तो कैसी दिखती होगी. किसी व्यक्ति की आवाज़ के आधार पर वो कैसा दिखता होगा. स्वाद के आधार पर खाने-पीने की वस्तुओं का चित्र और आकार कैसा होगा, वगैरह-वगैरह.

कोई दृष्टिहीन व्यक्ति अपने सपने में क्या देखता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसने अपनी आंखें कब खोई हैं.

जो लोग जन्‍म के बाद अंधे होते है वह लोग अपने सपनों में भी चित्र देख सकते हैं. लेकिन जन्म से अंधे लोग चित्र को देख नहीं पाते. वह ध्वनि, गंध, स्पर्श और भावना व अन्य इंद्रियों से जुड़े समान रूप से ज्वलंत सपने देखते हैं.

यह भी पढ़ें : जानिए उस बाबा के बारें में, जो नाक से बजाते हैं बांसुरी

जो व्यक्ति जन्म से दृष्टिहीन होते हैं या जिनकी दृष्टि 5 साल से कम उम्र में चली जाती है उन्हें अमूमन दृश्यात्मक सपने नहीं आते. क्योंकि हमारे सपने हमारे आंतरिक विचार, इच्छाओं और डर का ही प्रतिबिंब होते हैं. जिसने इसे वास्तविकता में देखा ही नहीं वो सपनों में भी नहीं देख सकता.

जिन लोगों की दृष्टि 7 साल के बाद जाती है उन लोगों के सपने ठीक उसी तरह रंगीन होते हैं जैसे दृष्टियुक्त लोगों के. ये लोग अपने खो जाने, कहीं गिर जाने या गाड़ियों से टकरा जाने जैसे डरवाने सपने दृष्टियुक्त व्यक्तियों से अधिक देखते हैं.

LIVE TV