Video: 22 की हुई ‘राज-सिमरन’ की मोहब्बत, जानिए कुछ मजेदार किस्से
मुंबई। यश राज बैनर की मोस्ट एवर रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 22 साल पूरे हो गए हैं। 22 साल से न तो इस फिल्म का क्रेज कम हुआ है न ही इसका रोमांस। 19 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ये फिल्म पीढी दर पीढी हवा में रोमांस का रंग आज भी वैसे ही घोल रही है जैसे पहले घोल रही थी।
फिल्म के 22 साल पूरे होने पर यश राज बैनर के ऑफिशियल अकाउंट से इसके गाने और मेकिंग के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। आज की पढ़ी हो ये इस फिल्म से जुड़े पुराने लोग सभी के लिए दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे किसी एपिक फिल्म से कम नहीं है।
जब जब ये फिल्म अपनी एनीवर्सरी पूरी करती है इससे जुड़े कुछ अंजाने पहलू हमेशा सामने आने लगते हैं। आज फिल्म के 22 साल पूरे होने के मौके पर हर उनमें से कुछ पहलू से आपको रूबरू कराएंगे।
इस फिल्म ने आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, उदय चोपड़ा जैसे नाम को खुद की पहचान दी है। आदित्य इससे पहले भले ही अपने पिता यश चोपड़ा को असिस्ट कर चुके थे लेकिन बतौर डायरेक्टर डीडीएलजे ने उन्हें वह रुतबा हांसिल कराया।
खुद करण कहते है कि यह फिल्म उनके लिए एक कॉलेज, स्कूल और टीचर की तरह है। उन्होंने जो कुछ भी सीखा है इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सीखा है। इस फिल्म में आदित्य को उदय और करण के असिस्ट किया था।
यह भी पढ़ें: सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का टीजर लॉन्च
यह भी पढ़ें: Video: ग्रीस की ठंडी हवा में फैलेगा सलमान और कटरीना के प्यार का रंग
न केवल ये तीन नाम बल्कि शाहरुख खान को एक रोमांटिक हीरो की पहचान भी इस फिल्म ने ही दिलाई है। उस दौरान शाहरुख महज 26 साल के थे। जब आदित्य शाहरुख के पास स्क्रिप्ट लेकर गए थे तो उन्होंने फिल्म करने से सख्त इंकार कर दिया था। हालांकि यश जी के मनाने पर शाहरुख ने इस फिल्म के लिए हां की थी।
शाहरुख को डर था कि उनका ये कदम एक अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्म को बर्बाद कर देगा। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद उनका ये डर उल्टा साबित हुआ। 22 साल को सेलिब्रेट करते हुए इस फिल्म के कुछ बिहाइंड द सीन के वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में कई चौंकाने और हंसाने वाली बातें सामने आई हैं। जैसे ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ गाने में जिस सफेद रंग की स्कर्ट में काजोल डांस करती दिखी हैं उस स्कर्ट को सेट पर ही काटा गया था।
फिल्म से जुड़े और मजेदार किस्से जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखें-