Video: ग्रीस की ठंडी हवा में फैलेगा सलमान और कटरीना के प्‍यार का रंग

ग्रीसमुंबई| फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के आखिरी गाने की शूटिंग ग्रीस में शुरू हो चुकी है। निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया, “ग्रीस में ठंडी सुबह.. ‘टाइगर जिंदा है’ के आखिरी गाने की तैयारी शुरू।”

जफर ने शांत वातावरण का एक वीडियो शेयर किया, लेकिन उन्हों ने शूटिंग के सटीक स्थान को नहीं दिखया।

ग्रीस, अपने सुरम्य स्थानों के कारण, बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक प्रेमपूर्ण स्थान रहा है। चाहे वह सेंटोरिनी में प्राचीन सफेद निर्माण हो, एथेंस या मैकोनोस विंडमिल्स। कई गीतों को वहां शूट किया गया है।

एक्‍टिंग ही नहीं नताली पोर्टमैन का गेम भी आपको बना देगा दीवाना

दीपिका की शिकायत पर उठाया गया कदम, 13 गिरफ्तार

‘तौबा तुम्हारे ये इशारे’, ‘सुनो ना सुनो ना’, ‘मेहरबान’ और ‘किस्से हम लिखेंगे’ जैसे गाने यहीं शूट किए गए हैं।

 

LIVE TV