सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का टीजर लॉन्च
मुंबई। लंबे इतजार के बाद सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का टीजर लॉन्च हो गया है। इससे पहले फिल्म का मोशन पोस्टर और फर्स्ट लुक रिवील हो चुका था। सितंबर के महीने में सनी लियोनी की फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था।
फिल्म के पोस्टर्स में केवल सनी और अरबाज खान नजर आए थे। इसके टीजर में उन दोनों के अलावा कई और स्टार्स की झलक दिखी है। फिल्म के सनी और अरबाज के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, ऋचा शर्मा, गौहर खान, हनीफ, भानी सिंह और आर्या बब्बर हैं।
तेरा इंतजार का टीजर काफी कंफ्यूजिंग है। टीजर से कहानी का अंदाज नहीं लगाया जा सकता है। इसके मुताबिक यह एक म्यूजिकल थ्रिलर रोमांटिक फिल्म है। अगस्त के महीने में इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सामने आया था।
यह भी पढ़ें: Video: ग्रीस की ठंडी हवा में फैलेगा सलमान और कटरीना के प्यार का रंग
मोशन पोस्टर से फिल्म के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई थी। इसके पोस्टर को फर्स्ट लुक के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। पोस्टर से फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी।
इस फिल्म से पर्दे पर सनी लियोनी और अरबाज खान की नई जोड़ी नजर आएगी। राजीव वालिया द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘तेरा इंतजार’ 24 नवंबर को पर्दे पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: बेला हदीद का चौंकाने वाला कबूलनामा, ड्रेक को लेकर नहीं थीं सीरियस
इस फिल्म को अमन मेहता और बीजल मेहता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का पूरा नाम ‘तेरा इंतजार – सर्च फॉर लव बिगिंस’ है। नाम के मुताबिक फिल्म एक लव स्टोरी है।
सनी और अरबाज पर्दे पर पहली बार साथ में नजर आएंगे। सनी और अरबाज की ‘तेरा इंतजार’ एक म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म है। फिल्म के मोशन पोस्टर को देखकर अटकलें लगाई गई थीं कि इसमें अरबाज पेंटर के किरदार में नजर आ सकते हैं।