बीमार ससुर को बहू ने रस्सियों से बांधकर पीटा, पड़ोसियों ने वायरल कर दी तस्वीर

भदोही। इस बदलते वक़्त में अक्सर हमारी आंखों के सामने कई ऐसी घटनाएं होती हैं जिनपर भरोसा कर पाना आसान नहीं होता है। कुछ ऐसी ख़बरों से भी हमारा सामना होता है जो हमें ये सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या वाकई में समजा इतना संवेदनहीन हो गया है? अगर आभी तक आपने कभी ये नहीं सोचा है, तो यूपी के भदोही में रहने वाले इस बुजुर्ग की कहानी जानकर आपके दिमाग में भी ये सवाल हिलोरें लेने लगेगा।

बीमार ससुर

कालीन नगरी के नाम से विख्यात भदोही के औराई कोतवाली इलाके के दुनियापुर गांव में रहने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग को उसकी बहू ने इस कदर प्रताड़ित किया है कि जानने वालों की रूह कांप जा रही है। शायद यही वजह है कि इस बुजुर्ग के पड़ोसियों ने बहू की सारी करतूत कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। ताकि बुजुर्ग को इन्साफ मिल सके।

यह भी पढ़ें : अमित शाह के ‘शर्मनाक’ बयान पर विपक्ष ने बोला धावा, सबकुछ कह डाला

मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें वायरल होते ही समजा के साथ-साथ भदोही पुलिस को भी बड़ा झटका लगा है। वायर तस्वीरों में ये साफ़-साफ़ जाहिर हो रहा है कि बहू अपने ससुर को रस्सियों में बांधकर उसकी पिटाई कर रही है। वायरल तस्वीरों में बुजुर्ग का हाथ-पैर बांधने वाली महिला को उसकी बहू बताया जा रहा है।

तस्वीरों के वायरल होने के बाद एसपी ने भी जांच के आदेश दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग की बहू से पूछताछ करके पूरे मामले की जांच की। जांच में पता चला कि दुनियापुर निवासी मगन तिवारी (80) मानसिक रूप से बीमार हैं। पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। ससुर की हरकतों से परेशान होकर बहू ने अपने ससुर को रस्सियों से बांधा था।

बहू ने कहा कि सुसर की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से वो कई बार तोड़फोड़ कर देते हैं। इसी वजह से ससुर के हाथ पैर बांध दिए थे। हालांकि बहू ने बुजुर्ग को डंडे से पीटने की बात से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें : जेल में सलमान की खातिरदारी पर भड़के आसाराम, पुलिसवालों को दिया ‘ट्रेलर’

बहू का कहना है कि उसने ये काम मजबूरी में किया। घर में वो बच्चों के साथ अकेले रहती है। उसका पति और घर के दूसरे लोग भी बाहर रहते हैं। दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से वो कई बार घर से बाहर भी चले जाते हैं और कई बार तो घर में ही तोड़फोड़ करते हैं। इन सब परेशानियों से बचने के लिए उसने बुजुर्ग को बांध दिया था।

तस्वीरों को वायरल करने वाले पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि ये लोग मेरे ससुर की बिगड़ी मानसिक हालत का फायदा उठाकर अंगूठा लगवा हमारी जमीन हड़पना चाहते हैं।

बीमार ससुर

LIVE TV