अमित शाह के ‘शर्मनाक’ बयान पर विपक्ष ने बोला धावा, सबकुछ कह डाला
नई दिल्ली: बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के तीखे बयान से विपक्ष भड़क गया है। विपक्ष ने तल्ख़ लहजे में कहा है कि किसी भी पार्टी के नेता से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती।
अमित शाह ने भाजपा के स्थापना दिवस पर मुंबई में एक रैली को सम्बोधित करने के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। रैली में शाह ने कहा था कि जब भारी बाढ़ आती है तो सब कुछ बह जाता है और केवल एक वटवृक्ष ही बचता है। बढ़ते पानी से खुद को बचाने के लिए सांप, नेवला, कुत्ते और बिल्लियां और अन्य जानवर साथ आ जाते हैं।
बीजेपी के अध्यक्ष पर विपक्ष का पलटवार
उन्होंने कहा था कि ‘मोदी बाढ़ के आने के कारण सभी बिल्ली, कुत्ते, सांप और नेवला मुकाबला करने साथ आ रहे हैं।
शाह के इस बयान पर विपक्ष भड़का हुआ है। भाकपा और तृणमूल कांग्रेस ने शाह की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : जेल में सलमान की खातिरदारी पर भड़के आसाराम, पुलिसवालों को दिया ‘ट्रेलर’
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अमित शाह के कथन शर्मनाक हैं। शाह को पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर शाह अपने सामने वाली पार्टी के नेता को कुत्ता और बिल्ली समझते हैं। यह अमित शाह नहीं उनका अंहकार बोल रहा है।
यह भी पढ़ें : भाजपा के बर्थ-डे पर शाह का गजब अंदाज, विपक्ष को बताया ‘कीड़े-मौकौड़े’, खुद को ‘सैलाब’
भाकपा नेता डी राजा ने कहा कि शाह पार्टी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ राज्यसभा के सदस्य भी है, तो उनको पता होना चाहिए कि किसके लिए किस भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।