Datsun लगाएगी SUV सेगमेंट में छलांग, लांच होंगी नयी SUV और CUV
जहाँ देश में कॉम्पैक्ट SUV व CUV सेगमेंट की कारें अपना रंग जमा रही है, वहीँ ऐसे में सभी कम्पनियां इसी होड़ में लगी हैं कि कैसे अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए व्हीकल्स को लांच किया जाए ।
ऐसे में Nissan Motors के अधीन आने वाली Datsun भारत में अपनी नींव को और मजबूत करने की दिशा में जल्द ही एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी के जारी बयान में कहा गया है कि अपकमिंग C-सेगमेंट एसयूवी Nissan-Renault Alliance के तहत डेवेलप हुए CMF-A प्लेटफार्म पर डिज़ाइन की जाएगी। जो Tata Nexon के सामान CUV-स्टाइल थीम पर बेस्ड होगी और अपने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें: Kia मोटर्स का बड़ा ऐलान, 3 साल में लांच करेगी 5 नए मॉडल
साथ ही आपको बताते चलें कि Renault भी इसी CMF-A प्लेटफार्म पर निर्मित MPV को इस साल के अंत या 2019 की शुरुआत तक लांच कर सकता है।
कैसा रहेगा इंजन –
Datsun की इस अपकमिंग SUV में 1 लीटर – 3 सिलिंडर turbocharged इंजन होने का अनुमान है। हांलाकि इसे शुरुआत में कंपनी केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारेगी। डीजल इंजन शुरुआत में देखने को नहीं मिलेगा। इसकी कीमत 10 लाख के भीतर होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश कई रंगों के साथ भारत में लांच
Datsun Go, GO+ व Redi Go के अपग्रेडेड वर्जन भी होंगे लांच:- इसी श्रंखला में Datsun इस दिवाली सीजन में अपनी “Go” लाइनअप सीरीज को रिफ्रेश करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार Datsun Go व Go+ को फेसलिफ्ट करने जा रहा है।
ये होंगे स्पेशल फीचर :-
साथ ही इसमें नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जिसमें Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, Dual air bags, ABS, Electronic Stability Control (ESC) व Vehicle Dynamics Control (VDC) आदि प्रमुख है।कंपनी ने RediGo को भी एक रिफ्रेश लुक दिया जाएगा।