Kia मोटर्स का बड़ा ऐलान, 3 साल में लांच करेगी 5 नए मॉडल
कोरियन वाहन कंपनी ‘किया’ मोटर्स ने भारत में अपनी नयी कारों को लेकर नया बयान जारी कर दिया है। भारत में अपने पहली कार पेश करने के लिये मध्यम आकार की एसयूवी पर बड़ा दांव लगा रही है।
उसकी योजना 2019 से 3 वर्ष के अंदर 5 मॉडल पेश करने की है। उधर, लक्जरी कार निर्माता वॉल्वो कार इंडिया ने आज कहा कि वह मौजूदा कैलेंडर वर्ष के अंत तक देश में चार नयी डीलरशिप खोलने की योजना पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश कई रंगों के साथ भारत में लांच
किया मोटर्स हुंडई के बाद दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी है. उसकी कार बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत के करीब है। किया मोटर्स इंडिया के बिक्री एवं विपणन प्रमुख मनोहर भट्ट ने कहा कि ग्राहकों की मांग अब एसयूवी श्रेणी की ओर है। हम भारतीय बाजार में अपनी पहली कार जो पेश करने जा रहे हैं वह मध्यम आकार की एसयूवी कार होगी।
यह भी पढ़ें :जीप के शौकीन हैं तो घर लाएं महिंद्रा थार, हर तरह से है बेहतरीन
वॉल्वो खोलेगी चार नए डीलरशिप पॉइंट –
वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) चार्ल्स फ्रम्प ने यहां देवास नाका क्षेत्र में कम्पनी की नई डीलरशिप का उद्घाटन किया। यह कंपनी की मध्य प्रदेश में पहली और देश में 23वीं डीलरशिप है। वॉल्वो ने बताया कि वॉल्वो कार इंडिया देश में दिसंबर तक चार और डीलरशिप खोलेगी। इससे देश में कम्पनी के बिक्री केंद्रों की कुल तादाद बढ़कर 27 पर पहुंच जाएगी।