दिखा गोलमाल अगेन का ‘सिंघम’ कनेक्‍शन, टाइटल ट्रैक लॉन्‍च

गोलमाल अगेन का टाइटल ट्रैकमुंबई। फिल्‍म गोलमाल अगेन का टाइटल ट्रैक लॉन्‍च हो गया है। अबतक फिल्‍म का ट्रेलर और कई पोस्‍टर्स रिलीज हो चुके हैं। फिल्‍म के टाइटल ट्रैक में पूरी लीड स्‍टार कास्‍ट नजर आई है। टाइटल ट्रैक को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

गोलमाल अगेन के टाइटल ट्रैक में पूरी स्‍टारकास्‍ट के मुकाबले तब्‍बू पर ज्‍यादा जोर नहीं दिया गया है। पूरे गाने में वह महज कुछ समय के लिए ही दिखी हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा मेन फोकस में रही हैं। इस टाइटल ट्रै‍क में भी फिल्‍म के पिछले सभी पार्ट की तरह स्‍टार्स कार के साथ स्‍टंट करते दिखे हैं।

लॉन्‍च हुआ टाइटल ट्रैक फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ का पहला गाना है। इस गाने को ब्रजेश शांदिल्‍या और आदिति सिंह शर्मा ने गाया है। गाने का म्‍यूजिक थमन एस ने दिया है और बोल कुमार ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें: ट्यागा के ट्वीट ने उठाए कायली की कोख पर सवाल

स्‍टंट्स के अलावा गोलमाल अगेन के पहले गाने में सिंघम कनेक्‍शन भी नजर आया है। गाने में गोपाल का किरदार निभा रहे अजय देवगन फिल्‍म ‘सिंघम’ का सिग्‍नेचर स्‍टेप करते दिखे हैं। ऐसा नजारा फिल्‍म में भी नजर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: सिर चढ़ के बोल रहा इस गाने का नशा, रिकॉर्ड बनाने वाला पहला हिंदी सॉन्‍ग

कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है। टीम ने ट्रेलर से पहले प्रमोशन के लिए फिल्‍म के कई पोस्‍टर लॉन्‍च कर डाले हैं। ट्रेलर लॉन्‍च के महज एक दिन पहले चार पोस्‍टर्स लॉन्‍च कर दिए गए थे।

रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, परिणीति चोपड़ा, तब्‍बू, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर लीड किरदार में हैं। यह फिल्म पर्दे पर दीवाली के अवसर पर 20 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV